Assembly Election Exit Poll: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ बचा पाएगी

Assembly Election Exit Poll: तीन चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के एग्जिट पोल की तस्वीर सामने आने के बाद वहां की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. तीनों राज्यों में से बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ को ही बचाती दिख पा रही है. वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और राजस्थान की वसुंधरा सरकार को कांग्रेस सत्ता से बाहर करती दिख रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Dec 2018 09:35 PM

बैकग्राउंड

Assembly Election Exit Poll: 12 नवंबर से शुरू हुए मतदान का सिलसिला आज खत्म गया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग हुई है. एबीपी न्यूज के एग्जिट...More

तीन चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के एग्जिट पोल की तस्वीर सामने आ गई है. इसके बाद तीनो राज्यों में से बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही सरकार बचाती दिख पा रही है और राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से 126 सीटों पर कांग्रेस जीतती दिख रही है और राजस्थान में 200 सीटों में से बहुमत के जरूरी आंकड़े 101 पर आती दिख रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी 90 सीटों के दंगल में 52 सीटों पर जीत के साथ फिर से सरकार बनाती दिख रही है.