LIVE: बैंड बाजा के साथ बारात लेकर दीपिका को लेने पहुंचे रणवीर सिंह, सिंधी रीति-रिवाजों हो रही है शादी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज एक दूसरे को एक बार फिर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. बुधवार को कोंकणी के बाद आज ये दोनों स्टार्स सिंधी रिलाजों के मुताबिक होगी शादी.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Nov 2018 06:56 PM

बैकग्राउंड

DEEPIKA PADUKONE-RANVEER SINGH WEDDING: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज सिंधी रीति रिवाजों के साथ शादी हो रही है. बुधवार 14 नवंबर को इस कपल ने कोंकणी अंदाज में शादी...More

रणवीर सिंह की टीम ने बताया है कि शादी के बाद 7 बजे से 7.45 के बीच ये जोड़ा अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करेगा.