LIVE UPDATES: राज्यसभा पहुंचा राफेल का रण, सुषमा स्वराज ने कहा- विवाद सिर्फ कांग्रेस के मन में है

Rafale debate in lok sabha live updates: राफेल मुद्दे पर बुधवार को संसद में जमकर संग्राम हुआ, राहुल गांधी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को राफेल डील में ऑफसेट पार्टनर बनाने पर सवाल खड़े किए. दूसरी ओर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राहुल के AA (अनिल अंबानी) का जवाब Q (क्वात्रोची) से दिया और बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्रोकी से गांधी परिवार के संबंध पर पलटवार किया.

ABP News Bureau Last Updated: 04 Jan 2019 11:22 AM

बैकग्राउंड

Rafale debate in lok sabha live updates: लोकसभा में राफेल पर बुधवार को मचे घमासान के बाद आज एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने अपने सभी...More

इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''कोई विवाद नहीं है विवाद आपके दिमाग में है सुप्रीम कोर्ट ने आपके हर सवाल का बिंदुवार जवाब दिया है. इसके बाद विवादित कहना ठीक नहीं है.'' विदेश मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया.