बैंड बाजा के साथ बारात लेकर निकले निक जोनास, मंडप में पहुंच चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा
यंका चोपड़ा और निक जोनास आज हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. प्रियंका को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए निक जोनास बेताब हैं. आज निक बारातियों के साथ शादी के लिए निकल चुके हैं. बैंड बाजा के साथ बड़े ही धूमधाम से निक का परिवार प्रियंका के मंडप में पहुंचा है.
ABP News Bureau Last Updated: 02 Dec 2018 08:53 PM
बैकग्राउंड
Priyanka Chopra AND Nick Jonas WEDDING: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. प्रियंका को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए निक जोनास बेताब...More
Priyanka Chopra AND Nick Jonas WEDDING: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं. प्रियंका को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए निक जोनास बेताब हैं. आज निक बारातियों के साथ शादी के लिए निकल चुके हैं. बैंड बाजा के साथ बड़े ही धूमधाम से निक का परिवार प्रियंका के मंडप में पहुंचा है. वहीं, दुल्हन प्रियंका चोपड़ा भी मंडप में पहुंच चुकी हैं. कल कैथोलिक रीति रिवाज से हुई शादी आपको बता दें कि इन दोनों सितारों ने आज जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दूसरे से कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी रचा ली. आज कैथोलिक ट्रेडिशन के मुताबिक दोनों ने एक दसूरे को KISS भी किया. शादी के बाद निक ने प्रियंका को गोद में उठा लिया और फिर दोनों ने डांस भी किया. अपनी ज़िंदगी के इस खास लम्हें पर प्रियंका चोपड़ा ने Ralph Lauren का गाउन पहना. जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का बनाया सूट पहना था. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, निक के तीनों भाईयों जो, केविन और फ्रेंकी सहित दोनों परिवारों के सदस्यों ने भी रॉल्फ लौरेन के ही सूट पहने थे.