Lok Sabha Election Opinion Poll: महागठबंधन बना तो बहुमत से दूर रहेगा NDA, मिल सकती हैं 247 सीटें

Lok Sabha Election Opinion Poll: यूपी में महागठबंधन बना तो देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के हाथ कुल 247 सीटें लग सकती हैं जबकि यूपीए को 171 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 125 सीटें जाती दिख रही हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Dec 2018 08:46 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Opinion Poll: साल 2019 दस्तक दे रहा है और इसी के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों की आहट भी सुनाई देने लगी है. हाल ही में पांच...More

सभी बड़े राज्यों की चुनावी तस्वीर देखने के बाद साफ हो रहा है कि यूपी में महागठबंधन बना तो देश की लोकसभा चुनावों में 543 सीटों में से एनडीए के हाथ कुल 247 सीटें लग सकती हैं जबकि यूपीए को 171 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 125 सीटें जाती दिख रही हैं.