LIVE UPDATES: राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, सुबह 10 बजे फिर होगी चर्चा

मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान हो गया है. कमलनाथ शपथ ग्रहण के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. शपथ ग्रहण की तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है. वहीं राजस्थान में सीएम कौन होगा इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक खत्म हो गई है. राजस्थान के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा है और सुबह 10 बजे इसको लेकर फिर चर्चा होगी.

ABP News Bureau Last Updated: 14 Dec 2018 12:19 AM

बैकग्राउंड

Who eill be CM: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नाम का सीएम के तौर पर एलान हो चुका है. वो कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए हैं. वहीं राजस्थान...More


कमलनाथ ने सीएम पद के लिए नाम का एलान होने के बाद कहा कि ये पद मेरे लिए मील का पत्थर है. मेरी कोई मांग नहीं थी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके समर्थन के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. मैंने उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ भी काम किया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेरा साथ दिया है. 13 दिसंबर को इंदिरा गांधी जी छिन्दवाड़ा आयी थीं और मुझे जनता को सौंपा था. अगला समय चुनौती का है और हम सब मिलकर हमारा वचन पत्र पूरा करेंगे. मुझे पद की कोई भूख नहीं है. मैंने अपना पूरा जीवन बिना किसी पद की भूख के कांग्रेस पार्टी को समर्पित किया है. मैंने संजय गांधी जी, इंदिरा जी, राजीव जी और अब राहुल गांधी के साथ काम किया.