नई दिल्लीः अक्सर देखा गया है कि महिलाएं पीरियड्स के दौरान इंटरकोर्स करने से बचती हैं. दरअसल, महिलाएं साफ-सुथरे माहौल में निजी संबंध बनाना पसंद करती हैं. महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए अब एक ऐसी डिवाइस आई है जिसकी मदद से महिलाएं आसानी से अपने संबंधों को एन्जॉय कर सकती हैं. जानिए, क्या  है इस डिवाइस की खासियत.



क्या है डिवाइस-
इस डिवाइस का नाम जिगी कप है. इसके इस्तेमाल से महिलाएं साफ-सुथरे माहौल में भी पीरियड्स के दौरान एन्जॉय कर पाएंगी. ये डिवाइस 3200 में ऑनलाइन उपलब्ध है. ये दुनिया का पहला रियूजेबल सिलीकॉल मेंन्ट्रअुल  है जो महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है.


कैसे इस्तेमाल होगी ये डिवाइस-
इस डिवाइस की लाइफ दो साल तक है जिसे सर्विक्स के नीचे लगा दिया जाता है. ये मेंन्ट्रअुल ब्लड को वैक्यू‍म के जरिए सील कर देता है. ये फ्लैट शेप की डिवाइस है जिसे महिलाओं को अपनी योनि में आठ की फिगर बनाते हुए अंदर डालना होगा. इसके इस्‍तेमाल से ना तो योनि में ड्राईनेस होगी और ना ही इरिटेशन. ये एक बार में 76 ml तक ब्लड को होल्ड कर सकता है. ये डिवाइस यूस के एफडीए से अप्रूव्ड है.



ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.