अमेरिका में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड वैक्सीन का परीक्षण क्यों रुका हुआ है? वैज्ञानिकों ने स्पष्टीकरण की मांग की है जबकि कंपनी के प्रमुख ने कहा है कि उन्हें नियामक संस्था का 'इंतजार' है.


अमेरिका में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का परीक्षण अभी तक स्थगित


वैक्सीन निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनका ने 8 सितंबर को एक ब्रिटिश महिला के बीमार पड़ने पर वैश्विक परीक्षण को रोक दिया था. मेडिकल गोपनीयता के कारण 37 वर्षीय महिला को होनेवाले कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन लीक दस्तावेज में दावा किया गया है कि न्यूरोजिकल समस्या के चलते महिला चल पाने में असमर्थ थी. हालांकि महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.


ब्रिटेन में शोधकर्ताओं ने स्वतंत्र रिव्यू कमेटी और ब्रिटिश नियामक संस्था की तरफ से सुरक्षा की मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन का मानव परीक्षण 12 सितंबर को दोबारा शुरू कर दिया है. लेकिन अमेरिकी नियामक संस्थाओं ने दोबारा परीक्षण शुरू करने को अभी तक हरी झंडी नहीं दिखाई है. हालांकि वैक्सीन का परीक्षण ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका में जारी है.


वैज्ञानिक कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए प्रभावी वैक्सीन की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच विशेषज्ञों ने एस्ट्राजेनेका पर साइड इफेक्ट के बारे में पारदर्शी नहीं होने का आरोप लगाया है. मगर फार्मा कंपनी का मजबूती से कहना है कि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं जिससे पता चले कि वैक्सीन से विपरीत रिएक्शन हुआ.


एस्ट्राजेनेका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पास्कल सोरियोट ने कहा, "हम अमेरिका में परीक्षण को दोबारा शुरू करने के लिए फू़ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं." उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को विश्वास करने की जरूरत है कि वैक्सीन के परीक्षण की निगरानी विशेषज्ञ कर रहे हैं.


वैज्ञानिकों के सवाल पर कंपनी ने कही 'इंतजार' की बात


उन्होंने बताया कि उनकी वैक्सीन अच्छा कर रही है. गौरतलब है कि अमेरिकी नियामक संस्थाओं ने दो हफ्ते बाद भी दोबारा परीक्षण को हरी झंडी नहीं दिखाई है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि एस्ट्राजेनेका ने अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों तक अपनी बात को ठीक ढंग से पेश नहीं किया. हालांकि सिरोयोट ने विश्व आर्थिक मंच की वर्चुअल ब्रीफिंग में बताया कि डाटा का रिव्यू करनेवाली संस्था एफडीए का इंतजार है.


जानिए किस उम्र की महिलाओं को पौष्टिक तत्वों की ज्यादा होती है जरूरत, कैसे कर सकती हैं पूरा?


रूढ़िवादी अफगानिस्तान में महिलाओं को मिल रही है आजादी, पहली बार खोला गया वूमन फिटनेस सेंटर