Toddler Throwing Things: बच्चे काफी शरारती होते हैं. खासतौर पर जब आपके बच्चे काफी छोटे होते हैं तो उन्हें संभालने में आपको काफी परेशानी हो सकती है. कई माता-पिता अपने बच्चों से तंग आकर उन्हें मारने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके बच्चों पर बुरा असर डाल सकता है. कुछ बच्चों का व्यवहार काफी गलत होता है. वह जरा से गुस्से पर चीजों को फेंकने लगते हैं. ऐसे में उन्हें हैंडल करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपका बच्चा भी गुस्सा होने पर चीजें फेंकने लगता है, तो इसके लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने बच्चों को सही सीख दे सकते हैं. 


बच्चों को कैसे समझाएं?



  • अगर आपका बच्चा गुस्सा होने पर चीजें फेंकता है तो उन्हें डांटे या फिर मारे नहीं. ऐसा करने से आपके बच्चे का व्यवहार और अधिक गलत हो सकता है. इसलिए उन्हें समझाने की कोशिश करें. आइए जानते हैं समझाने का तरीका?

  • बच्चों को समझाने के लिए उन्हें आप बोलें कि इससे चीजें टूट सकती हैं या फिर उन्हें या दूसरे व्यक्ति को चोट लग सकती है. 

  • अगर आपका बच्चा नहीं मान रहा है तो इसके लिए कुछ नियम बनाएं. उन्हें बोले कि अगर उनसे कोई चीज गिर जाती है या फिर टूट जाती है कि तो वह चीज उनने छीन ली जा सकती है. साथ ही कुछ फाइन भी लग सकते हैं. ऐसा करने से वह आगे चीजों को फेंकने से पहले सोचेंगे.


कुछ टिप्स


बच्चों से छोटी-छोटी चीजों के लिए बहस न करें. जब आपका बच्चा कुछ सही बोलता है या फिर अच्छी चीजें करता है तो उनकी तारीफ करें. 


वहीं, कोशिश करें कि खुद भी गुस्से में आकर कोई चीजें न फेंके. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बच्चा भी इस तरह का व्यवहार अपना सकता है. इसलिए बच्चे को समझाने से बेहतर है आप अपने व्यवहार में भी बदलाव करें. 


ये भी पढ़ें