फाइजर-बायोएनटेक ने 5-11 वर्षीय बच्चों के लिए अमेरिकी नियामकों से अपनी कोविड-19 वैक्सीन की आपातकालीन मंजूरी देने को कहा है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की सलाहकार समिति अपील पर चर्चा के लिए 26 अक्तूबर को बैठक करने जा रही है. बैठक में बच्चों की वैक्सीन पर मानव परीक्षण के डेटा की समीक्षा की जाएगी. उम्मीद है आधिकारिक फैसला अगले दिन या सप्ताह आ सकता है. फाइजर ने पहले ही इस आयु ग्रुप में बच्चों के लिए वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता पर शुरुआती डेटा को जमा कर दिया है. कंपनी ने उस वक्त दावा किया था कि 2,268 प्रतिभागियों के मानव परीक्षण के विश्लेषण से पता चला कि वैक्सीन सुरक्षित है और मजबूत एंटीबॉडीज पैदा करती है.


बच्चों के लिए कब आएगी कोविड-19 वैक्सीन?


वैक्सीन को हरी झंडी देने के लिए फाइजर की आधिकारिक अपील के बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि नई वैक्सीन नंबर तक तैयार हो सकती है क्योंकि नियामक एजेंसियों से हरी झंडी मिलना बाकी है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन आवेदन की समीक्षा करेगा ये फैसला करने के लिए क्या वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सबूत है. व्हाइट हाउस में कोविड-19 रिस्पॉन्स के समन्यवक Jeffrey Zients ने सीएनएन को बताया कि एफडीए का सलाहकार पैनल सबूत पर चर्चा करेगा.


व्हाइट हाउस के सलाहकार ने स्थिति की स्पष्ट


फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की तरफ से सिफारिश के बाद बच्चों की खातिर लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिकी बच्चों में संक्रमण के मामले चिंताजनक दर से बढ़ रहे हैं. American Academy of Pediatrics की रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर तक करीब 59 लाख बच्चे कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. उसमें आगे बताया गया है कि बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या असाधारण रूप से ज्यादा है क्योंकि सितंबर के अंतिम सप्ताह में संक्रमण का 173,000 आंकड़ा दर्ज किया गया था.


इलिनियॉस स्थित संगठन ने कहा, "इस वक्त ऐसा लग रहा है कि कोविड-19 की वजह से बच्चों के बीच गंभीर बीमारी सामान्य नहीं है. हालांकि, बच्चों पर महामारी के लंबे समय तक पड़नेवाले प्रभावों पर अधिक डेटा को इकट्ठा करने की तत्काल आवश्यकता है." छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन की अनुमति स्कूलों में कोरोना वायरस के फैलाव की चिंताओं को कम करने में मदद कर सकती है. डेल्टा वेरिएन्ट की वजह से नए मामलों में बढ़ोतरी ने पूरे अमेरिका में क्लास को बाधित कर दिया है. बहुत सारे माता-पिता ने अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की उत्सुकता जाहिर की है.


ताली बजाने के हैरतअंगेज फायदे आदत बनाने को कर देंगे मजबूर, जानिए कैसे


नॉर्थ इंडियन बनाम साउथ इंडियन डोसा पर भिड़े इंटरनेट यूजर, पोस्ट तेजी से हो रहा वायरल