Suhana Khan wishes mother Gauri Khan with this throwback picture: आर्यन खान के एनसीबी कस्टडी में होते हुए शाहरुख खान के परिवार के लिए कोई मौका खुशी का नहीं है. इसी बीच आर्यन की मां गौरी खान का जन्मदिन आ गया है. शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान ने इस मौके पर अपनी मां को विश करने के लिए उनकी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.


तस्वीर काफी पुरानी है जिसमें गौरी और शाहरुख साथ में हैं. जहां तक तस्वीर को कैप्शन देने की बात है तो सुहाना ने केवल एक लाइन लिखी है, ‘हैप्पी बर्थ डे मां’. 



यंग ऐज की है फोटो –


सुहाना खान ने जो तस्वीर शेयर की है वो शाहरुख खान और गौरी खान के जवानी कि दिनों की है. तस्वीर में ये पति-पत्नी एक झूले पर साथ लेटे हैं और दोनों की एक-दूसरे के प्रति अंडरस्टैंडिंग और प्यार साफ झलक रहा है. शाहरुख और गौरी को वैसे भी बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल्स में से एक माना जाता है. चाहे इनकी लव स्टोरी हो या शादी के सालों बीतने के बाद इनका रिश्ता सबकुछ हमेशा अच्छा ही चलता है.


सुहाना ने रितिक के लेटर पर भी दिया था रिएक्शन –


इस बीच रितिक रोशन ने आर्यन खान को मोटिवेट करने वाला जो लेटर कल सोशल मीडिया पर डाला था उस पर तमाम लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच सुहाना जो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती थे लेकिन आजकल गायब हैं ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए इसे लाइक किया. शाहरुख खान का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन 


Shahrukh Khan ने कहा था – जब मेरा परिवार मुसीबत में होगा Salman Khan साथ देंगे, सल्लू ने सच कर दिखाई बात!