Kajal Or Surma : आंखें हमारे चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ाती हैं और अधिकांश महिलाएं अपनी आंखों को और सुंदर बनाने के लिए काजल या सूरमा का लगाती हैं. लेकिन आंखों में सबसे ज्यादा काजल का प्रयोग किया जाता है. काजल एक ऐसा मेकअप है जिसे आप कभी भी और कहीं भी लगा कर जा सकते हैं. चाहे शादी में जाना हो या फिर ऑफिस, हर जगह पर जाने से पहले आप काजल लगा सकते हैं. काजल या सूरमा लगाने के बाद सुंदरता और बढ़ जाती है. कई लोग आंखों में काजल या सुरमा रोजाना लगाते हैं इससे कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है और आंखें सुंदर दिखने लगती है.   


काजल के फायदे 
बाजार में काजल कई प्रकार के मिलते हैं. जेल, पेंसिल, स्टिक आदि काजल मिलते हैं. जो आंखों में आसानी से लग जाते हैं. काजल कार्बन का इस्तेमाल करते तैयार किया जाता है.काजल को घर में आसानी से बनाया जा सकता है. काजल बनाने की परंपरा बहुत ही पुरानी है हमारी दादी-नानी घर में ही काजल बना कर लगाया करती थी. घर का बना काजल आंखों के लिए फायदेमंद होता है. काजल आंखों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. काजल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो आंखों को संक्रमण से बचाते है. काजल आंखों पर लगाने से धूप के हानिकारक प्रभाव से भी बचाव होता है. 


सुरमा के फायदे
वहीं बाजार में सुरमा पाउडर या लिक्विड फॉर्म में मिलते हैं.दोनों का ही प्रयोग आंखें की सुंदरता के लिए करते हैं. सुरमा बनाने के लिए कोहिनूर यानि काला पत्थर का इस्तेमाल किया जाता है.सुरमा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह आंखों की पुतलियों को तेज करता है और आंखों की थकान दूर करता है. सुरमा आंखों की रोशनी को बढ़ाता है और उन्हें चमकदार बनाता है. यह आंखों की परतों को तरोताजा रखकर सूखने से बचाता है. इसलिए सुरमा आंखों के लिए काजल से ज्यादा फायदेमंद होता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें