Throuple Relationship: लीव इन रिलेशनशिप के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. इसका मतलब होता है कि कपल बिना शादी के एक साथ एक घर में, एक ही छत के नीचे रहते हैं. ये आजकल फैशन में बना हुआ है. लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कपल का मानना होता है की यह काफी जरूरी है. इसमें यs पता चल जाता है कि दो लोग शादी के बाद एडजस्ट कर पाएंगे या नहीं वगैरा-वगैरा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब एक नए तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसका नाम है थ्रपल रिलेशनशिप. साफ शब्दों में कहें तो इसे पति-पत्नी और वो कहा जा सकता है. ये बाकी अन्य रिलेशनशिप जैसा ही है लेकिन इस रिश्ते में फर्क इतना होता है कि इसमें लोगों की गिनती बढ़ जाती है. इसमें एक लड़के के साथ दो लड़कियां या दो लड़के के साथ एक लड़की रह सकती हैं. आईए जानते हैं क्या है थ्रपल रिलेशनशिप विस्तार से.


क्या होता है थ्रपल रिलेशनशिप?


अगर हमारे घर में पति-पत्नी के अलावा कोई और उसे रिश्ते में आ जाए तो पूरी दुनिया उजड़ जाती है लेकिन ट्रिपल रिलेशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप है जिसमें पति-पत्नी और वो आराम से खुशी-खुशी रह सकते हैं. इस रिश्ते में तीन लोग अपनी इच्छा से एक रोमांटिक बंधन में बनाते हैं. इस रिलेशनशिप में कपल की तरह प्यार और रोमांस होता है.लेकिन ये तीन लोगों द्वारा शेयर किया जाता है. इसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हो सकते हैं.इस रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता कि दो लोग ज्यादा करीब रहे तो तीसरा को अकेलापन महसूस हो.थ्रपल रिलेशनशिप में एक पार्टनर का बाकि दो से रोमांटिक रिश्ता हो सकता है औऱ अन्य दो का भी एक दूसरे से भी अच्छा और रोमांटिक रिलेशनशिप हो सकता है. जैसे पति का दो महिलाओं से संबंध हो सकताा है.भारत में ये नाम शायद आप पहली बार सुन रहे हों लेकिन ये रिश्ता रखना आम है.यूट्यूबर अरमान मलिक जैसे अपने दो पत्नी के साथ खुशी खुशी रहते हैं.


साइड इफेक्ट्स ऑफ थ्रपल रिलेशनशिप


इसका सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि इस रिलेशनशिप में जलन की भावना बढ़ सकती है. कई बार दो पार्टनर के बीच ज्यादा नजदीकियां हो सकती है जिससे तीसरा व्यक्ति असहज और जलन महसूस कर सकता है. खासकर महिलाओं में ये भावना ज्यादा होती है. पति-पत्नी किसी तीसरे व्यक्ति को अपने रिश्ते में जोड़ रहे हैं तो पहले ही बहुत सारी चीजों को क्लियर करना जरूरी होता है ताकि आगे जा कर कोई परेशानी ना हो पाए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.