Traffic Jam Hindi: देश के लाखों लोग हर दिन ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या का सामना करते हैं. खास तौर से राजधानी दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bangalore), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) जैसे बड़े शहरों में पीक आवर्स (Peak Hours) में ट्रैफिक जाम होना आम बात है. आप भी कई बार सफर करते वक्त ट्रैफिक जाम में फंसे होंगे. यह शब्द हर दिन कई बार इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रैफिक जाम को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो आज आपको अंग्रेजी के इस सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द की हिंदी बता रहे हैं. 


Traffic Jam की हिंदी जान लीजिए 
चलिए आपको बता देते हैं कि ट्रैफिक जाम को हिंदी में क्या कहते हैं. जब सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और वह धीरे-धीरे रेंगने लगते हैं तो उस कंडीशन को ट्रैफिक जाम कहा जाता है. ट्रैफिक जाम के कई कारण हो सकते हैं. इसे हिंदी में 'यातायात अवरोध' कहा जाता है. हिंदी का यह शब्द काफी कम इस्तेमाल किया जाता है और यही वजह है कि तमाम लोग इसके बारे में नहीं जानता.


Traffic Signal, Traffic Rules, Traffic Police की हिंदी भी जान लीजिए
ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) को हिंदी में 'यातायात संकेत' कहा जाता है. ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को 'यातायात नियम' और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को 'यातायात पुलिस' कहा जाता है. यह सभी ऐसे शब्द है जिन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में काफी इस्तेमाल किया जाता है. तमाम लोग इन शब्दों की हिंदी नहीं जानते और अंग्रेजी के शब्द इस्तेमाल करते हैं. 


बढ़ रहा अंग्रेजी के शब्दों का क्रेज
देश में लगातार अंग्रेजी को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. हर उम्र के लोग इस भाषा के दीवाने हैं और ज्यादा से ज्यादा बोलने की कोशिश करते हैं. यही कारण है कि हिंदी के तमाम शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाता और उनकी जगह अंग्रेजी के शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Numerology Affects Marriages: अंकज्योतिष में छुपा है आपकी शादी का रहस्य, जानें कैसा पार्टनर आपके लिए होगा सही 


Health Care Tips: क्या आपके बाल भी हो रहे हैं कमजोर? तो अपनाएं ये तरीके