Spacecraft, Satellite, Transmission Hindi: अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्द हैं, जिन्हें हम बोलचाल में काफी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी हिंदी हमें पता नहीं होती. कई बार इन शब्दों की हिंदी इतनी कठिन होती है कि लोग अंग्रेजी के शब्दों को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. वर्तमान समय में स्पेस से जुड़ी तमाम घटनाएं चर्चाओं में रहती हैं. ऐसे में स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft), सैटेलाइट (Satellite) और ट्रांसमिशन (Transmission) कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका हम कई बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनकी हिंदी बहुत से लोग नहीं जानते. आज आपको इन शब्दों की हिंदी बता रहे हैं. 


Spacecraft की हिंदी जान लीजिए 
स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) वह मशीन होती है, जिसके जरिए मशीनों और इंसानों को स्पेस (Space) में भेजा जाता है. इतना नहीं नहीं अंतरिक्ष में सैटेलाइट को भेजने के लिए भी स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है. स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) को हिंदी में 'अंतरिक्ष यान' कहा जाता है. इसके अलावा अंतरिक्ष में जाने वाले व्यक्ति को एस्ट्रोनॉट (Astronaut) कहा जाता है. एस्ट्रोनॉट को हिंदी में 'अंतरिक्ष यात्री' और 'खगोल यात्री' कहा जाता है. 


Satellite और Transmission की ये है हिंदी 
स्पेसक्राफ्ट के बाद सैटेलाइट पर आते हैं. क्या आप जानते हैं सैटेलाइट को हिंदी में क्या कहा जाता है? चलिए आपको इस बारे में बता देते हैं. सैटेलाइट (Satellite) को हिंदी में 'उपग्रह' कहा जाता है. सैटेलाइट दो प्रकार के होते हैं- पहला प्राकृतिक सैटेलाइट और दूसरा कृत्रिम सैटेलाइट. अब ट्रांसमिशन की हिंदी के बारे में बात कर लेते हैं. ट्रांसमिशन (Transmission) को हिंदी में 'प्रसारण पारेषण' और 'हस्तांतरण' कहते हैं. सिग्नल के ट्रांसमिशन से ही मोबाइल फोन, इंटरनेट आदि काम करते हैं. 


Mobilephone की हिंदी जानें 
क्या आप जानते हैं मोबाइलफोन को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो आज आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की हिंदी बता रहे हैं. मोबाइल फोन को हिंदी में 'चल दूरभाष' कहा जाता है. इसके अलावा भी तमाम ऐसे शब्द हैं, जिनका हम इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनकी हिंदी नहीं पता होती. 


यह भी पढ़ेंः Chanakya Niti: सुख समृद्धि में वृद्धि करती हैं चाणक्य की ये अनमोल बातें, आप भी जान लें


Kitchen Hacks: इस आसान ट्रिक से घर पर बनाएं क्रिस्पी नमकपारे, ये है रेसिपी