How To Use Hair Mask: हेयर मास्क के फायदों के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. ये बालों को नरिश करने के साथ ही उनमें होने वाली तमाम समस्याओं से भी मुक्ति दिलाता है. ये बालों की डीप कंडीशनिंग करता है और इसे आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक बालों में अप्लाई किया जा सकता है. इसके इंग्रीडिएंट्स ज्यादा कॉन्सनट्रेटेड होते हैं और ये ज्यादा बढ़िया असर करता है.


क्या फायदे मिलते हैं हेयर मास्क से –


हेयर मास्क आपके बालों की सेहत सुधार सकता है और डैमेज्ड हेयर को भी इम्प्रूव करता है. इससे फ्रिजिनेस याना रूखापन कम होता है और ये स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. इससे हेयर ब्रेकेज और स्पिल्ट एंड्स खत्म होते हैं और ये बालों को सॉफ्ट करता है. इससे बाल बढ़ते भी हैं और मजबूत भी होते हैं.


कैसे चूज करें हेयर मास्क –


हेयर मास्क चूज करने के लिए जरूरी है आपके हेयर की क्वालिटी. आपके बालों में जो समस्या हो उसके हिसाब से हेयर मास्क सेलेक्ट करें. जैसे कलर टीट्रेड बालों के लिए कलर सेफ मास्क इस्तेमाल करने चाहिए. इसी तरह ड्रायनेस के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे शहद, केला, जोजोबा ऑयल, केराटिन, एवाकेडो ऑयल इस्तेमाल किया जा सकता है.


ऑयलीनेस के लिए टीट्री ऑयल या क्ले इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे तेल बैलेंस रहे और एक्सेस ऑयल एब्जॉर्ब हो. इसी तरह पतले बालों के लिए हेयर मास्क जिसमें प्रोटीन हो जैसे एग योक, बायोटिन आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है. हेयर मास्क चुनते समय हार्स केमिकल्स और प्रिजरवेटिव्स एवॉएड करें.


कैसे इस्तेमाल करें हेयर मास्क –



  • सबसे पहले बालों को शैम्पू करें और कंडीशनर करें ताकि उनमें जमा गंदगी, तेल वगैरह हट जाए.

  • हेयर मास्क बेस्ट तब काम करते हैं जब उन्हें गीले बालों पर लगाया जाए पर इतने गीले नहीं कि उनसे पानी गिर रहा हो. एक बार टॉवल में सुखाकर फिर बालों पर मास्क लगाएं.

  • हेयर मास्क अपनी उंग्लियों या ब्रश से लगाएं. मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके बालों का हर स्ट्रैंड मास्क में डूबा होना चाहिए.

  • अब बालों को मोटे कंघे से कॉम्ब करें ताकि प्रोडक्ट पूरे बालों में फैल जाए.

  • अब बालों को कवर कर लें और जैसा मास्क पर लिखा हो उसी हिसाब से उसे लगाकर रखें. जैसे आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक.

  • अब कुनकुने या ठंडे पानी से मास्क धो लें. गर्म पानी का इस्तेमाल बिलकुल न करें.

  • अब बालों को अच्छी तरह टॉवल में ड्राय कर लें. लेकिन ब्लो ड्राय न करें. ड्रायर से आपके बालों का मॉइश्चराइजर खत्म हो सकता है.

  • हेयर मास्क हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं और तब तक ये प्रॉसेस कांटीन्यू रखें जब तक आपके बालों की समस्या दूर नहीं हो जाती.


यह भी पढ़ें: ओपेन पोर्स की समस्या से पाएं निजात, ऐसे बनाएं फेस पैक