Refrigerator, Calculator, Camera Hindi: गर्मियों के मौसम में अक्सर आपने रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आप रेफ्रिजरेटर की हिंदी जानते हैं? इसके अलावा आपने पढ़ाई के दौरान कैलकुलेटर (Calculator) और फोटो खींचने के लिए कैमरा (Camera) कई बार इस्तेमाल किया होगा. अंग्रेजी के यह कुछ ऐसे शब्द हैं, जिनका हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. हैरानी वाली बात यह है कि तमाम लोग इन शब्दों की हिंदी नहीं जानते. आज आपको ऐसे ही अंग्रेजी के कुछ प्रचलित शब्दों की हिंदी बता रहे हैं. 


जानें Refrigerator की हिंदी 
रेफ्रिजरेटर को हिंदी में 'प्रशीतक' या 'शीतक यंत्र' कहा जाता है. आम बोलचाल में इसे फ्रिज कहा जाता है. इसका इस्तेमाल खाद्य पदार्थों को ठंडा रखने के लिए किया जाता है. इसमें HFC-134a (1,1,1,2-Tetrafluoroethane) गैस होती है, जो इसे ठंडा रखती है. 


Calculator की हिंदी जान लीजिए 
चलिए अब आपको कैलकुलेटर की हिंदी बता देते हैं. कैलकुलेटर का इस्तेमाल संख्याओं की गणना के लिए किया जाता है. इसे हिंदी में 'गणक', 'गणना यंत्र' और 'परिकलन यंत्र' कहा जाता है. वर्तमान समय में सभी मोबाइल में कैलकुलेटर दिया जाता है, जिसका तमाम लोग हिसाब के लिए इस्तेमाल करते हैं.


क्या है Camera की हिंदी? 
आज के दौर में सभी स्मार्टफोन में कैमरा मिलता है, जिससे आप हर दिन तस्वीरें भी खींचते होंगे. लेकिन क्या आप इस शब्द की हिंदी जानते हैं? कैमरा को हिंदी में 'प्रतिबिंब यंत्र' कहा जाता है. इसके अलावा इसे चित्र खींचने वाला उपकरण भी कहा जाता है. 


Archive और Television की हिंदी जानें 
आर्काइव (Archive) को हिंदी में 'संग्रह' और 'पुरालेख' कहा जाता है. इसके अलावा टेलीविजन अंग्रेजी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शब्दों में शुमार है. हिंदी में इसका काफी इस्तेमाल होता है. टेलीविजन को हिंदी में 'दूरदर्शन' कहा जाता है. आम बोलचाल की भाषा में इसे टीवी कहते हैं. 


यह भी पढ़ेंः IAF Recruitment 2021: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल


CGPSC Recruitment 2021: एलएलबी कर चुके युवाओं के पास असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन