CGPSC ADPPO Recruitment 2021: एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) बनने का सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने एडीपीपीओ के 67 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीजीपीएससी परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
जरूरी तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 8-12 अक्टूबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- 14 फरवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी( LLB) या बीएएलएलबी (BALLB) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल होनी चाहिए. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
एप्लीकेशन फीसजनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये है. यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा की जा सकती है.
जान लें आवेदन का तरीकाअगर आप एडीपीपीओ के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं. यह इस भर्ती का ऑफिशियल एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है. 8 सितंबर से वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो जाएगा, जिस पर जाकर उम्मीदवार एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Kerala Graduate Exam 2021: केरल ग्रेजुएट कॉमन प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Advanced 2021: IIT खड़गपुर ने अपडेटेड इंफोर्मेशन ब्रॉशर जारी किया, यहां जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI