Football, Cricket, Wrestling Hindi: फुटबॉल (Football) दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है. भारत की बात करें तो यहां क्रिकेट (Cricket) की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. हर उम्र के लोग देश में क्रिकेट खेलते हैं और उसमें गहरी दिलचस्पी भी रखते हैं. इसके अलावा भारत में रेसलिंग (Wrestling) का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. क्या आप इन शब्दों की हिंदी जानते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सभी शब्द अंग्रेजी के हैं और इन्हें सभी लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. चलिए इन शब्दों की हिंदी जान लेते हैं.


Football की हिंदी जान लीजिए 
फुटबॉल दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार है. वैसे तो फुटबॉल एक ऐसा शब्द है, जिसका हिंदी में कोई सटीक शब्द नहीं है. लेकिन तमाम जानकारों का मानना है कि इसे हिंदी में "पैर से खेलने वाली गेंद" कहां जाता है. दरअसल फुटबॉल में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक गेंद को पैर से खेलकर गोल करने की कोशिश करते हैं. 


Cricket की हिंदी जान लीजिए 
अंग्रेजी में क्रिकेट शब्द जितना छोटा और आसान लगता है, उतना ही हिंदी शब्द पेचीदा है. शायद आप इस शब्द को जानकर हैरान भी रह जाएंगे. क्रिकेट को हिंदी में 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता' कहा जाता है. अधिकतर लोग इस शब्द के बारे में नहीं जानते. हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह शब्द हिंदी भाषा का नहीं है, बल्कि यह देसी भाषा है. 


Wrestling की हिंदी क्या है? 
हाल ही में टोक्यो ओलंपिक का आयोजन हुआ था और उसमें भारतीय रेसलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ब्रॉन्ज़ और एक सिल्वर पदक अपने नाम किया था. रेसलिंग (Wrestling) को हिंदी में 'कुश्ती' कहा जाता है. इसके अलावा कुश्ती लड़ने वाले रेसलर (Wrestler) को हिंदी में 'पहलवान' कहा जाता है. लगातार देश में कुश्ती को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और अगले वाले कुछ सालों में यह देश के सबसे लोकप्रिय खेलों में शुमार हो जाएगा.


यह भी पढ़ेंः Health Care Tips: आप भी करना चाहते हैं वजन कम? तो Breakfast में ना खाएं ये चीजें


Kitchen Hacks: White Rice और Brown Rice में से कौन है बेहतर? जानें ब्राउन राइस खाने के फायदे