Skin Problems : स्किन पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे होने पर हम काफी परेशान हो जाते हैं. इसके लिए कई तरह के उपायों को अपनाने लगते हैं, लेकिन रिजल्ट जीरो होता है. इसका कारण स्किन की समस्याओं के कारणों का इलाज न करना होता है. खासतौर पर अगर आपको स्किन पर लाल दाने या फिर पैचेस हो रहे हैं तो इसके लिए घरेलू उपायों को अपनाने से पहले इसके कारणों को जरूर जान लें. ताकि इसका सही और सटीक इलाज किया जा सके. आइए जानते हैं स्किन पर लाल चकत्ते या फिर दाने होने के क्या कारण हो सकते हैं? 


पिटिरियासिस रोसिया 


यह एक आम समस्या है. इसकी वजह से आपकी स्किन पर लाल पैचेस या दाने हो सकते हैं. यह परेशानी कई सप्ताह से लेकर कई महीनों तक आपको परेशान कर सकती है. इस परेशानी की खास बात ये है कि हर व्यक्ति में इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं. अगर आपकी स्किन पर लंबे समय से लाल दाने या पैचेस हैं तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 


एलर्जी


स्किन एलर्जी कई तरह के हो सकते हैं. यह कम गंभीर से लेकर अति गंभीर हो सकता है. स्किन एलर्जी का कारण पराग, धूल के कण, फंगल, खाद्य पदार्थ, कीड़े काटना इत्यादि से हो सकता है. ऐसे में अगर आपको एलर्जी के कारण स्किन पर पैचेस हो रहे हैं तो घरेलू उपायों के बजाय एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर है. 


दाद


दाद एक वायरल संक्रमण है. इसकी वजह से स्किन पर लाल पैचेस हो सकते हैँ. इसमें कुछ लोगों को काफी तेज दर्द भी रहता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क की आवश्यकता होती है. 


यह भी पढ़ें: 


क्या बिना कारण ही रोती है आपकी गर्लफ्रेंड? ये हो सकती है वजह


 


स्किन पर लाल पैचेस होने के कई अन्य कारण जैसे- घमौरियां, एक्ने, पिंपल्स हो सकते हैं. इन सामान्य कारणों का आप घरेलू उपचार अपना सकते हैं. हालांकि, बेहतर होगा कि आप इन परेशानियों के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.