Astrology, Rahu Ketu: ज्योतिष शास्त्र में नव ग्रहों का वर्णन किया गया है. ये नव ग्रह मनुष्य के जीवन को प्रभावित करते हैं. मान्यता है कि नव ग्रह शुभ-अशुभ होने पर मनुष्य को लाभ और हानि प्रदान करते हैं, ये नव ग्रह कौन से हैं, आइए जानते हैं-


नवग्रह (Navagraha)



  1. सूर्य (Sun)

  2. चंद्र (Moon)

  3. मंगल (Mars)

  4. बुध (Mercury)

  5. बृहस्पति (Jupiter)

  6. शुक्र (Venus)

  7. शनि (Saturn)

  8. राहू (Rahu)

  9. केतु (Ketu)


राहु केतु के लक्षण (Rahu Ketu)
ज्योतिष शास्त्र में राहु केतु को पाप ग्रह के साथ साथ छाया ग्रह भी माना गया है. राहु को सिर और केतु को धड़ माना गया है. ये सांप की तरह दिखाई देते हैं. जब ये अशुभ फल प्रदान करते हैं तो मनुष्य को एक तरह से जकड़ लेते हैं, जिससे निकलना बहुत ही मुश्किल होता है. राहु केतु को इसलिए अशुभ माना गया है, क्योंकि इन ग्रहों के कारण कई खतरनाक योग बनते हैं, जैसे-



  • कालसर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) 

  • पितृ दोष (Pitra Dosh )

  • गुरु चंडाल योग (Guru Chandal Yog)

  • अंगारक योग (Angarak Yog)

  • कपट योग (Kapat Yoga)

  • ग्रहण योग(Grahan Yoga)


राहु केतु कब होते हैं अशुभ (What is Rahu and Ketu?)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु को कुंडली के 3, 6 और 10वें भाव का कारक माना गया है. यहां पर बैठकर राहु शुभ फल प्रदान करता है. कुंडली के 10वें भाव में तो ये राजयोग की तरह फल प्रदान करता है. केतु के बारे में कहा जाता है कि अध्यात्म, वैराग्य, मोक्ष और शोध यानि रिसर्च का कारक है. ये मंगल ग्रह के समान फल प्रदान करता है. राहु केतु जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के कारक हैं.


राहु केतु किसी की भी रातोंरात किस्मत चमका सकता है (What is Rahu and Ketu in Vedic astrology?)
राहु केतु ऐसे दो ग्रह हैं जिनके बारे में ये कहा जाता है ये शुभ और कुंडली में मजबूत स्थिति में हों तो किसी को भी जमीन से आसमान पर पहुंचा देते हैं. जीवन में जो अचानक धनवान बनते हैं. उनके पीछे कहीं न कहीं इन दो ग्रहों का बड़ा हाथ होता है. ये ग्रह गलत आदतों से खराब फल देते हैं. माता सरस्वती की पूजा और गणेश जी की पूजा करने से ये शुभ फल प्रदान करते हैं. ये ग्रह गलत संगत, नशा आदि करने से बहुत जल्द खराब होता है.


Shani Dev: शनि ने मां के अपमान का बदला लेने के लिए शिवजी की थी कठोर तपस्या, तब भोलेनाथ ने दिया ये वरदान


Venus Transit 2022: कर्क राशि में शुक्र ग्रह का गोचर, इन राशि वालों की होने जा रही है जेब ढीली


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.