Health Care Tips: वजन घटाने के लिए लोग व्यायाम से लेकर स्वीमिंग तक बहुत मेहनत करते है लेकिन इन सब के बावजूद भी कोई असर नहीं दिखता है. लेकिन अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट पर पूरा ध्यान देना चाहिए. हम यहां आपको बताएंगे कि आप डाइट में किन सुपरफूड्स को शामिल करें, जिससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा. वहीं इन सुपरफूड्स में आपको मिनरल्स और कई एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं, जिससे आपके शरीर को पूरा पोषण भी मिलता है और साथ ही आपका वजन भी कम होता है.


बैरी- बैरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इसके साथ ही ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करता है. जिससे आप आपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं.


अंडे- अंडे में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं. वहीं इसमें कैलोरीज भी कम होती है. ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जिसको खाने से आपको ज्यादा भूख नहीं लगती है और आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं.


सेब- सेब में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, मिनरल और विटामिन पाए जाते हैं. जो आपको मोटापे से लड़ने में भी मदद करता है. वैसे तो सेब रोजाना खाना चाहिए. अगर आप रोजाना नहीं खा पाते हैं तो महीने में 15 दिन इसका सेवन जरूर करें.


पालक- पालक में विटामिन और कई तरह के लाभदायक फायटोकैमिकल्स पाए जाते हैं. जो हेत्थ को लेकर ज्यादा सतर्क हैं उन्हे पालक जरूर खानी चाहिए. वहीं पालक का सेवन करने से आपको अपना वजन कम करने में मदद मिलती है. इसलिए महीने में 15 दिन इसका सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होता है.


ग्रीन टी-ग्रीन टी सेहत के लिए सबसे अच्छी टी मानी जाती है. इसे पीने से मोटापा कम होता है. इसके अलावा ग्रीन टी के सेवन से कैंसर से बचाव भी होता है और आपका दिमाग भी तेज काम करता है.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: किशमिश या अंगूर में से कौन करता है वजन कम करने में मदद, जानिए


Health and Fitness Tips: रात में इन चीजों का सेवन करने से वजन रहता है कंट्रोल, जानें


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.