Fashion Tips: इस मौसम में कहीं आने जाने पर आपका मेकअप पसीने से बह जाये , काजल फैल जाये तो इंप्रेशन पड़ने की बजाय बिगड़ सकता है. गर्मी में कैसे नीट एंड क्लीन और सुंदर दिखें इसके लिये इन ब्यूटी टिप्स पर को हमेशा ध्यान में रखें.
1-डार्क कलर के कपड़े पहनें- ऑफिस या कहीं काम से आने जाने में अगर आपको पसीना आता है तो टॉप, सूट या ब्लाउज का कलर सही चुनें. नेवी ब्लू और ब्लैक में पसीना दिखता नहीं. लेकिन लाइट कलर, ब्लू के कुछ शेड में अंडरआर्म में पसीना बहुत दिखता है और वो बेकार लगता है इसलिये ऐसा कलर पहनें जिसमें पसीना आने पर भी दिखे नहीं.
2-मेकअप वाटरप्रूफ- गर्मी में थोड़ा पसीना आते ही अगर काजल या आईलाइनर फैल जायेगा तो वो बहुत अजीब लगता है. इसलिये खासतौर पर गर्मियों के लिये बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप के सामान खरीदें. खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं.
3-नॉन स्टिक सनस्क्रीन- गर्मियों में कई बार सनस्क्रीन लगाते हैं ताकि धूप से बचाव हो सके लेकिन ध्यान रखें कि सनस्क्रीन भी नॉन स्टिकी हो. स्टिकी सनस्क्रीन से चेहरा अच्छा नहीं दिखता और नीट लुक नहीं आता. साथ ही मैट फिनिश वाला सनस्क्रीन खरीदें जिससे स्किन पर ऑयल न आए.
4-लिपिस्टिक लगाने के टिप्स- गर्मी में कई बार पसीना पोंछने पर लिपस्टिक भी फैल जाती है और होठों पर फैली लिपिस्टिक बहुत बेकार लुक कर देती है. कई बार खुद को पता भी नहीं चलता कि लिपिस्टिक फैल गयी है. इसलिये अच्छी लिपस्टिक लगायें और कोशिश करें हल्के या न्यूड शेड लगायें जो स्किन के साथ मर्ज हो जाते हैं और थोड़ा बहुत फैलें भी तो पता नहीं चलता.
5-कॉम्पैक्ट है सेवर- हमेशा अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर रखें. इससे अचानक फेस को टच अप की जरूरत हो तो वो कर सकते हैं और एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं. अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं. कॉम्पैक्ट आपको कई इंब्रेसिंग सिचुएशन से बचा सकता है.
ये भी पढ़ें: White Hair Problem: समय से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो न हो परेशान! इन घरेलू नुस्खों से दूर करें परेशानी