इस सुपरमॉडल ने तो इंस्टा पर मचा रखी है खलबली, यकीन नहीं तो देखिए तस्वीरें
वोग इटैलियन के लिए शूट.
आपको बता दें, कैंडिस कुछ सालों पहले उस समय बहुत चर्चा में आईं थी जब उन्होंने सोने और डायमंड से बनी बिकनी पहनी थी.
फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ तस्वीरों में वे फोटोशूट के दौरान एक मॉडल को किस करती हुई भी नजर आ रही हैं.
बिकनी पहन मस्ती करती कैंडिस.
सि्वमसूट के लिए शूट.
कैंडिस बहुत से टॉपलेस फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.
कैंडिस ने प्रेग्नेंसी के टाइम भी बेहद हॉट फोटोशूट करवाया था.
इस बिकनी की कीमत करोड़ों रूपए थी.
विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल यानि विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड की मॉडल कैंडिस आज मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा है.
कैंडिस ने कई मैग्जीन फोटोशूट की तस्वीरें अपने एकाउंट पर पोस्ट की हुई हैं.
कैंडिस बिकनी शूट में जितनी सहज हैं उतनी ही वे न्यूड फोटोशूट में भी सहज हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी इनके इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
यूं तो बहुत सी हीरोइनें इंस्टा पर एक्टिव हैं और उनकी तस्वीरें भी चर्चा में हैं लेकिन आज हम बात कर हैं एक सुपरमॉडल की.
इस सुपरमॉडल ने मॉडलिंग के जरिए इतना नाम कमाया है कि इनकी चर्चा दुनियाभर में होती है.
यही वजह है कि लोग इन्हें इंस्टाग्राम पर इतना पसंद करते हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं कैंडिंस स्वानपोल की.