यौन शोषण पर स्वरा भास्कर का बड़ा खुलासा, बोलीं- सीन डिस्कस करने के बहाने निर्देशक के कमरे में भेजा गया
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो', 'अनारकली ऑफ आरा', 'तनु वेड्स मनु' और 'निल बट्टे' सन्ना जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं.
वर्तमान में स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वो सोशल मुद्दों पर अक्सर बात करती दिख जाती हैं. लेकिन इस वाकये सो वो काफी डर गईं थीं. स्वरा ने कहा कि वो यंग थीं और अकेली थीं. इसलिए वो पैक-अप के बाद लाइट बंद करके अंधेरे में मेक-अप उतारा करती थीं, ताकि निर्देशक को लगे की वो सो चुकी हैं और वो कॉल करना बंद कर दे.
स्वरा ने अपने साथ हुए इस वाकये का जिक्र करते हुए आगे कहा, “पहले हफ्ते के दौरान ही वो मुझसे प्यार और सेक्स के बारे में बाते करने लगा और एक रात वो मेरे कमरे में आया, उस वक्त उसने शराब पी हुई थी. उसने मुझे गले लगाने को कहा. वो पल काफी डरावना था.”
हॉलीवुड से शुरू हुआ यौन शोषण का विवाद अब बॉलीवुड के गलियारों में भी दस्तक दे चुका है. बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अब अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना के बारे में खुलकर चर्चा की है. अभिनेत्री ने हाल ही में ‘मुंबई मिरर’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं.
कास्टिंग काउच या यौन शोषण ये ऐसे शब्द हैं, जिनपर कोई भी खुलकर चर्चा करने से गुरेज़ करता है. लेकिन स्वरा ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “फिल्म के सीन की चर्चा के बहाने मुझे निर्देशक के होटल रूम में जाने को कहा गया, लेकिन जब में वहां पहुंची तो वो शराब पी रहा था.
स्वरा ने बताया कि एक बार वो 56 दिन के लिए किसी रिमोट लोकेशन पर शूट करने गईं थी उस दौरान भी वहां उनके साथ इस तरह की घटना हुई. स्वरा ने कहा, “जब मैं बिल्कुल नई थी, तो निर्देशक ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए और डिनर की दावत देकर मुझे परेशान किया. वो दिन में मेरा पीछा करता था और रातों में मुझे फोन कॉल्स किया करता था.”
स्वरा से जब पूछा गया कि क्या उनके साथ भी फिल्म के सेट पर कभी यौन शोषण जैसी घटना हुई है? तो उनका जवाब ‘हां’ में था. स्वरा ने बताया, “मुझे भी ऐसे लोगों से प्रस्ताव मिले थे, जो मुझे फिल्म में कास्ट करने की हैसियत रखते थे. मैंने कुछ रोल गंवा दिए, क्योंकि मैं इसके लिए राजी नहीं हुई. इसने मुझे कमजोर बना दिया, मैं घबरा गई. कुछ लोगों ने तो मेरे मैसेज का जवाब तक देना बंद कर दिया था, क्योंकि वो जान चुके थे कि मैं उसके लिए तैयार नहीं होउंगी.”
दुनियाभर में अभिनेत्रियां और अभिनेता अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. अब इसी कड़ी में स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ गया है. इंटरव्यू में स्वरा ने ये भी बताया कि एक फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़खानी की गई.
आपको बता दें कि फिलहाल स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और सोनम कपूर भी नजर आएंगी.