Valentines Day Special Hair Style: डेट पर जाने की प्लानिंग है लेकिन रूखे-सूखे बाल आपको परेशान कर रहे हैं तो केमिकल युक्त हेयर केयर प्रॉडक्ट्स को लगाने की टेंशन ना पालें. हम आपके लिए लाए हैं एकदम देसी और प्रभावी समाधान. इससे आपके बालों का रूखापन तुरंत दूर हो जाएगा और 5 से 10 मिनट के अंदर ही आपके बाल ऐसे हो जाएंगे कि आपको लगेगा कि अब तो बाल खोलकर भी डेट पर जाया जा सकता है. वहीं लड़के इस नुस्खे को ट्राई करेंगे तो इनके बाल पूरा दिन डैशिंग डूड का लुक देंगे क्योंकि बाल अपनी जगह से टस से मस नहीं होंगे.


आपको ये करना है



  • बालों को तुरंत पार्टी स्पेशल और डेट स्पेशल लुक देने के लिए आपको चाहिए ऐलोवेरा जेल. आप इसके लिए मार्केट में मिलने वाला ऐलोवेरा जेल भी उपयोग कर सकते हैं और घर में लगी ऐलोवेरा लीफ को तोड़कर भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

  • अगर आप ताजा ऐलोवेरा जेल यानी लीफ से निकला हुआ जेल उपयोग करना चाहते हैं तो ऐलोवेरा की पत्ती को धोकर पहले दोनों तरफ से इसके कांटे हटा दें. फिर इसे दोनों तरफ से छील लें. इस दौरान जो जेली जैसा पदार्थ आपको मिलेगा उसे उंगलियों से मसलते हुए ही बालों में लगा लें. लड़कों के बाल छोटे होते हैं, उनका तो इतने से ऐलोवेरा जेल से ही काम हो जाएगा.

  • गर्ल्स छिली हुई ऐलोवेरा लीफ को मिक्सी में डालें और पीस लें. आपको एक सफेद महीन लिक्विड मिलेगा. इस लिक्विड को छान लें और फिर बालों की जड़ों से लेकर लंबाई में अच्छी तरह लगा लें. 10 मिनट के अंदर आपके बाल सूख जाएंगे. अब आप अपने बालों में कंघी करें और अपनी पसंद के अनुसार इन्हें स्टाइल करें. आप चाहें तो बालों को खुला भी रख सकती हैं. 


ना बिखरेंगे या ना झड़ेंगे बाल 



  • इस विधि से ऐलोवेरा जेल बालों में लगाने पर आपके बाल ना तो झड़ेंगे और ना ही झाड़ू जैसे दिखेंगे. दिनभर सेट रहेंगे और अगर आप तेज हवा से डर रही हैं तो फिक्र ना करें. हवा कितनी भी तेज क्यों ना हो, ऐलोवेरा जेल लगाने के बाद आपके बालों की नमी नहीं चुरा पाएगी.

  • आप चाहें तो अपनी डेली लाइफ में भी अपने बालों पर ऐलोवेरा जेल लगा सकती हैं क्योंकि यह बालों को एक्सट्रा शाइन और थिकनेस देने का काम करता है जो महिलाएं नियमित रूप से बालों में ऐलोवेरा जेल लगाती हैं, उनके बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें: प्यार भरी बातों के बीच डींगें बिल्कुल ना हांकें, होले-होले चढ़ें वादों की सीढ़ियां


यह भी पढ़ें: लव हार्मोन का स्तर नैचरली बढ़ जाएगा, 'उन्हें' गर्मजोशी से गले तो लगाइए