वैलेंटाइन डे आने के लिए बस अब कुछ ही दिन बाकी है. कपल्स इन दिनों का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी पार्टनर जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है. हजारों ऐसी नई तकनीकें बाजार में आई हैं जो दावा करती है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पास महसूस करवा सकती है. ऐसे कई डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि वर्चुअल किसिंग, वर्चुअल हगिंग और वर्चुअल इंटरकोर्स की मदद से दूर बैठे हुए प्रेमीयों को एक साथ ला सकते हैं.


टच ब्रेसलेट 


जब एक साथी टच ब्रेसलेट के स्क्रीन को छूता है. उसके छूने से डेटा को एप्लिकेशन की सहायता से दूसरे साथी के ब्रेसलेट पर भेजा जाता है. दूसरी तरफ मौजूद साथी द्वारा वही वाइब्रेशन फील होता है. उसी तरह टच रिंग और कपल वॉच भी काम करते हैं. यादि आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और हर टाइम अपने साथी को महसूस करवाना चाहते हैं कि आप उन्हें याद कर रहे हैं तो आप गैजेट्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. ये गैजेट्स आपको आराम से ऑनलाइन मिल जाएगा. 


टच लैम्प 


टच लैम्प को छूने पर दूसरे साथी के पास की लैम्प अपने आप जल जाती है और साथी को यह समझ में आता है कि उसका पार्टनर उसको याद कर रहा है. आप भी अपने पार्टनर को ये गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें एहसास करवा सकते हैं कि हर एक समय आप उनको याद करते हैं.


कपल स्मार्ट वॉच


इसकी सहायता से साथी के पर्सनल डेटा की जानकारी जैसे कि तनाव स्तर, हृदय की धड़कन, श्वास की असमानता, शरीर का तापमान आदि दूसरे साथी को पता चल जाता है. यह गैजेट्स इस लिए भी जरुरी है कि ताकि यह पता चल सके कि साथी को एक दूसरे की आवश्यकता है. अगर साथी को कुछ ऊपर नीचे होता है तो आप मदद के लिए आसानी से जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Valentine's Day Special: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो ऐसे बना सकते हैं उनके लिए यह दिन खास