Urvashi Rautela Fitness: मिस इंडिया कम्पटीशन जीतने के बाद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के लिए कम और खूबसूरती और फिटनेस को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उर्वशी (Urvashi Rautela) अक्सर अपने फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फिटनेस वीडियो हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फिगर और खूबसूरती को मेंटेन रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं, जिसके लिए वो जिम में जाकर पसीना तो बहाती ही हैं साथ ही अपनी डाइट पर भी ध्यान देती हैं.






Urvashi Rautela Workout Routine:  उर्वशी रौतेला एक फिटनेस फ्रीक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर समझौता करना पसंद नहीं करतीं. उर्वशी अपने वर्कआउट रूटीन में जॉगिंग और किक बॉक्सिंग को जरूर शामिल करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हर दिन एक्सरसाइज करती हैं. वर्कआउट के बाद उर्वशी प्रोटीन शेक जरूर पीती हैं. इसके अलावा फिट रहने के लिए उर्वशी डांस और योगा भी करती हैं.






Urvashi Rautela Diet: वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी रौतेला किसी भी तरह की डाइटिंग में भरोसा नहीं करतीं. हां मगर वो जंक फूड, स्वीट और तले-भुने खाने से खुद को दूर जरूर रखती हैं. उर्वशी अच्छी सेहत के लिए घर का पोष्टिक खाना ही पसंद करती हैं. साथ ही वो मौसमी फलों, नट्स और नारियल पानी को अपने खाने में शामिल करना कभी नहीं भूलतीं. 


यह भी पढ़ेंः


Alia Bhatt ऐसे ही हर Outfit में खूबसूरत नहीं लगतीें, Fit Body के लिए करती हैं बहुत कुछ


Shilpa Shetty का Style हमेशा रहता है 'सूपर से ऊपर', तभी तो हर बार Looks से लूट लेती हैं महफिल