प्यार दुनिया की बेहद खूबसूरत चीज है. प्यार को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि प्यार में कुछ सही गलत नहीं होता है. प्यार में सबकुछ जायद होता है? तो क्या प्यार में 35 टुकड़े भी जायज है. क्या प्यार में खुद को फांसी लगा लेना भी जायज है? प्यार में किसी के चेहरे पर तेजाब फेंक देना जायज है? हम किसी के प्यार के खिलाफ नहीं है लेकिन आजकल प्यार और रिलेशनशिप के नाम पर पर जो आतंक फैलाया जा रहा है हम उसके खिलाफ है. इस आर्टिकल के जरिए साल 2022 के ऐसे खतरनाक केसेस का जिक्र करेंगे जिसके पीछे एक एंगल लव भी है. इन केसेस की जांच में जो लव वाला एंगल निकल रहा है उसे जानने के बाद 'दबंग' फिल्म का फेमस डॉयलोग जरूर याद आता है-'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है.' इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आपके ऐसी ही टॉक्सिक रिलेशनशिप और प्यार से सतर्क करना चाहते हैं.
साल 2022 की वह खौफनाक केसेस जिसने पूरा देश और मीडिया को हिला दिया
प्यार में 35 टुकड़े
श्रद्धा वालकर एंड आफताब की लव स्टोरी. आफताब ने श्रद्धा वालेकर के 35 टुकड़े कर दिए थे. दोनों लिव इन में दिल्ली में रहते थे. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर डाले. यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि साथ में जीने मरने का कसम खाने वालों में एक दिन में ही ऐसी क्या लड़ाई हो गई कि एक प्यार करने वाले ने दूसरे प्यार करने वाले के 35 टुकड़े कर डाले. महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली 27 साल की श्रद्धा वालकर अपने बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के साथ लिव इन पार्टनर में दिल्ली (Shraddha Murder Case Delhi) में रहती थीं. लेकिन अचानक से खबर आती है कि श्रद्धा के बॉयफ्रेंड ने उन्हें मारकर 35 टुकड़े कर डालें. यह खबर सुनकर यंग जेनरेशन जोकि प्यार में एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. या वैसे लोग जो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं वह थोड़े डर गए हैं. कई लोग अपमानजनक रिलेशनशिप में रहते हैं या रह रहे हैं उनके लिए भी यह केस एक सबक है.
टीवी की फेमस ऐक्ट्रेस तुनिषा ने लगाया फांसी
टीवी शो अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल के सेट पर उसी शो की लीड ऐक्ट्रेस तुनिषा मृत पाई गईं थीं. जैसे ही यह मीडिया में आई इसके बाद ही ये खबर आग की तरह पूरे देश में फैल गई. जब मामले की पूरी जांच की गई तो पता चला तुनिषा कुछ दिनों से काफी ज्यादा परेशान थी क्योंकि उनके को-ऐक्टर शिजान जो उनके साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. तुनिषा अपने ब्रेकअप से काफी ज्यादा परेशान थी. और वह चाहती थीं कि शिजान कैसे भी उनकी जिंदगी में वापस आ जाए. वहीं दूसरी तरफ तुनिषा की मां का कहना है कि शिजान दूसरी लड़की के चक्कर में तुनिषा से ब्रकेअप किए थे. शिजान की किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है और तुनिषा इस बात से काफी दुखी थी. इसलिए शिजान के रवैये से परेशान होकर उसने आखिर में शो के सेट पर ही फांसी लगा ली. तुनिषा की मां का यह भी कहना है कि तुनिषा बहुत सेंसेटिव बच्ची थी. वह बहुत जल्दी किसी से अटैच हो जाती थी. शिजान को वह किसी हाल में खोना नहीं चाहती थी. वह अपनी मां को भी बोलती थी कि मां मेरे शिजान को वापस ले आओ. तुनिषा की मौत कई सवाल खड़े कर रही है कि क्या प्यार में इस कदर खुद को खो देना सही है. क्या दूसरे की गलती की सजा खुद को देना सही है? हम कहेंगे बिल्कुल सही नहीं है. खुद को इस कदर सामने वाले के प्यार में बर्बाद करना बिल्कुल भी सही नहीं है. खासकर लड़कियों आपके सामने एक अच्छा फ्यूचर है. आपके मां-बाप हैं तो आप किसी दूसरे के लिए खुद को बर्बाद करने से पहले अपने मां-बाप का ख्याल जरूर करें.
मध्य प्रदेश के प्रेमी ने लात घुसे से प्रेमिका को मारा
मध्य प्रदेश के रीवा से एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली स्टोरी सामने आई थी. जिसमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को सिर्फ इसलिए लात- घूसे से पटक-पटकर मारा क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड से उसके साथ जाने की जिद कर रही थी. बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को इतना मारा कि वह लड़की वहीं पर बेहोश हो गई.
बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट की मौत
सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. सोनाली फोगाट गोवा अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थीं जहां होटल के रूम में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी. सोनाली फोगाट केस की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि उनके खास सुधीर ने उन्हें ड्रग्स की ओवरडोज दी थी. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और बाद में हार्ट अटैक से मौत. वहीं सोनाली फोगाट के करीबी रहे छोटू बैनीवाल ने सोनाली और सुधीर के संबंध के बारे में कई बातें बताई. छोटू ने बताया कि सुधीर जब से सोनाली की लाइफ में आया है वह सोनाली को सबसे दूर करता जा रहा है.
सरफिरे आशिक ने नाबालिग पर किया हमला
प्यार बेहद खूबसूरत है लेकिन बदलते वक्त के साथ यह खतरनाक होता जा रहा है. आजकल प्यार के चक्कर में लोग अपराध कर बैठते हैं. अगर प्यार एकतरफ हो तो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. एकतरफा प्यार में लोग खुद की जान भी लेते और कभी-कभी भी दूसरे की भी जान ले लेते हैं. कुछ दिन पहले पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर सिर्फ इसलिए धारदार हथियार से हमला कर दिया क्योंकि वह उससे प्यार नहीं करती थी. 17 साल की नाबालिग लड़की पर 24 साल के एक लड़के ने हमला किया. फिलहाल आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है.
ये 5 ऐसी स्टोरी हैं जो मीडिया में आ गई. ऐसे सैकड़ों केसेस हैं जो पेपर में दबी है या मीडिया में कभी आई ही नहीं है और न आएगी.
ये भी पढ़ें: Relationship Advice: 'लिव इन रिलेशनशिप' में आने से पहले जान लें ये 5 बातें, रहेंगे सेफ और खुश