Trending Besharm Rang Video: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी "पठान" (Pathan Movie) के दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं. इस फिल्म के गाने "बेशर्म रंग" ने फ्लोर पर आते ही धूम मचा दिया है. जहां इस गाने पर हो रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं दूसरी ओर ये गाना इन दिनों हजारों कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस गाने पर देस-विदेशी लोगों कोअपने डांस वीडियो बनाते हुए देखा गया है. अब एक फैशन इनफ्लुएंसर ने इस गाने पर अपने बोल्ड डांस मूव्स दिखाएं हैं.

इंस्टाग्राम पर एक महिला फैशन इनफ्लेंसर का डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसे अपनी हेवी बॉडी के बावजूद शानदार डांस मूव्स, फुल कॉन्फिडेंस के साथ दिखाते हुए कैप्चर किया गया है. ये महिला इनफ्लुएंसर, समुद्र किनारे, बोल्ड डांस मूव्स करते हुए वीडियो में नजर आती है जिसे यूजर्स को खूब पसंद किया है.

वीडियो देखिए:

वायरल हुआ डांस वीडियो

तन्वी गीता रविशंकर के नाम की इस फैशन इनफ्लुएंसर ने बेशर्म रंग गाने से दीपिका पादुकोण के हर एक डांस स्टेप्स को हुबहू कॉपी करने की कोशिश की है, जिसे इंटरनेट यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में फैशन इनफ्लुएंसर ने लिखा कि, 'बेशरम बनो, अगर आप जो करना पसंद करते हैं, जो आपको पसंद है उसे पहनना और अपनी मनचाही जिंदगी जीना किसी की नजर में आपको 'बेशरम' बनाता है, तो यह बिल्कुल ठीक है. हम 2023 में प्रवेश कर रहे हैं और दुनिया को हमारे "UNAPOLOGETIC SELF" से कम कुछ नहीं मिलने वाला है."

ये भी पढ़ें:

"बेशर्म रंग" पर थिरकी जापानी लड़की, Deepika Padukone को दे रही है कड़ी टक्कर