12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना हर किसी का सपना होता है. भारतीय रेलवे इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) आए दिन अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज लाता रहता है. इसमें वेकेशन प्लेस से लेकर धार्मिक स्थल शामिल होते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने यात्रीयों के लिए अयोध्या धाम से लेकर नासिक, वाराणसी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का एक शानदार अवसर लेकर आया है. खास बात यह है कि इस पैकेज के जरिए आपको राम जन्म भूमि के साथ-साथ 3 ज्योतिर्लिंगों - काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, और त्र्यंबकेश्वर के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.


कहां-कहां होंगे दर्शन


इस 9 रातें और 10 दिनों के रेल टूर पैकेज का आयोजन 5 फरवरी, 2024 से होगा. यह पैकेज राजकोट से शुरू होगा. इस पैकेज के माध्यम से आप अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक का दौरा कर सकते हैं. पैकेज में यात्रीयों को राउंड ट्रिप रेल टिकट, आवास और नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन प्रदान किया जाएगा. यात्री राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, साबरमती, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, डाहोड, मेघनगर, रतलाम से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.


पैकेज नाम 



  • श्री राम जन्मभूमि – अयोध्या, प्रयागराज और 03 ज्योतिर्लिंग

  • दर्शन यात्रा स्थल - अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक

  • प्रस्थान तिथि - 5 फरवरी, 2024

  • भोजन योजना - नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन

  • यात्रा की अवधि - 10 दिन / 9 रातें

  • यात्रा का तरीका - ट्रेन क्लासेस - इकोनॉमी (स्लीपर), कंफर्ट (तीसरी एसी) और सुपीरियर (सेकंड एसी).


कहां से करें बुक


इस पैकेज के लिए किराया यात्री द्वारा चयनित क्लास के अनुसार होगा. पैकेज शुरू होगा Rs 20,500 प्रति व्यक्ति से. इकोनॉमी (स्लीपर) क्लास में प्रति व्यक्ति का खर्च Rs 20,500 है. तीसरी एसी (कंफर्ट) क्लास का खर्च प्रति व्यक्ति Rs 33,000 है.जबकि सुपीरियर (सेकंड एसी) क्लास का प्रति व्यक्ति खर्च Rs 46,000 है. इस पैकेज को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ले जाना चाहते है गोवा, एकदम सस्ते में ये पल को बनाएं खास