रोज एक जैसी जिंदगी जीना किसको पसंद है? सभी चाहते हैं वो अच्छा खाएं और हर जगह घूमे. सभी का सपना होता है कि वो एक ना एक बार विदेश घूमने जाएं, लेकिन कई लोग बजट के कारण जा नहीं पाते हैं. यदि आप बिना किसी कमी के अपने यात्रा के शौक को पूरा करना चाहते हैं, तो तब यहाँ दिए गए टिप्स आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप न केवल देश के भीतर बल्कि विदेश में भी बहुत कम पैसे में यात्रा कर सकते हैं.


बजट 


यात्रा के लिए पहले से ही प्लान बनाएं. कहां जाना है और वहां रहने के विकल्प क्या हैं. ये भी तय कर ले कि आपको फ्लाइट, ट्रेन या बस से किस में जाना है. इन सभी बातों का पहले ही प्लान बनाएं. कभी-कभी एमदम सुबह या थोड़ी रात में फ्लाइट के दाम में भी अंतर होता है, इसलिए आप यहां भी पैसे बचा सकते हैं.


ऑफ-सीज़न 


आप जहां जाने का प्लान बना रहे हैं, उसे वहां आप ऑफ-सीज़न में जाकर बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं. आपको न केवल होटल या होमस्टेज पर छूट मिलेगी, बल्कि उड़ानों की दरों पर भी छूट मिलेगी.


होटल के बजाय हॉस्टल 


होटल के बजाय हॉस्टल में रहें. इसके अलावा, लॉज का भी विकल्प है. आजकल होमस्टे का विकल्प भी है और यह होटलों की तुलना में बहुत सस्ता और बेहतर विकल्प है. वहां रुकने के अलावा अपनी सुविधा के अनुसार खाना बनाने का भी विकल्प होता है.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट


आप टैक्सी या कैब की बुकिंग करने की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं, जिसके कारण आप यात्रा पर बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं. साथ ही आराम से पहुंच सकते हैं. 


स्ट्रीट फूड


जहाँ भी जाएं महंगे होटलों के बजाय स्ट्रीट फूड ट्राई करें. जो न केवल रेस्तरां की तुलना में कम कीमत में होता है, बल्कि आप उस स्थान का फेमस खाना भी आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : मार्च में नॉर्थ-ईस्ट की इन हसीन जगहों पर जाने का है खास मौका, IRCTC करवाएंगा सस्ते में एक्सप्लोर