त्योहारों में काफी भीड़ होती है लोग अक्सर त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं, जिसका नजर हमें ट्रेन में देखने मिलता है. काफी लोग अपने कामकाज के लिए अपने शहर से दूर रहते हैं जो छुट्टियों में अपने परिवार वालों के साथ त्योहार मनाना चाहते हैं. अधिकांश लोगों की टिकटें कन्फर्म नहीं मिलती है. उन्हें इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी होली के त्योहार पर घर जाना चाहते हैं और वेटिंग टिकट से बचना चाहते हैं और डायरेक्ट कंफर्म टिकट चाहते हैं तो आज जो हम ट्रिक बता रहे हैं उसे फॉलो करें.


त्योहारों पर भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करना बहुत कठिन हो जाता है. कई बार सर्वर धीमा हो जाता है. ऐसे में टिकटें उपलब्ध नहीं होतीं हैं. यदि टिकट बुक की जाती है तो वेटिंग लिस्ट में मिलती है. यात्रा के 4 घंटा पहले तक यह डर रहता हैं कि क्या टिकट कन्फर्म होगा या नहीं.


थर्ड पार्टी ऐप 


आपको थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करना चाहिए. इससे टिकट बुक करना आसान होता है. इसके साथ ही आपके टिकट कन्फर्म होने की संभावना भी बढ़ जाती है. हालांकि थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने में थोड़ा आधिक पैसा लगता है. जिस टिकट का मूल्य भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर 1000 रुपये है, उसी टिकट को आप 1100 या 1500 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.


तत्काल बुकिंग विंडो


आप यात्रा के एक दिन पहले तत्काल टिकट बुकिंग विंडो से भी कन्फर्म टिकट कर सकते हैं. AC 3-टियर, AC 2-टियर और फर्स्ट क्लास के लिए तत्काल बुकिंग खिड़की सुबह 10 बजे खुलती है. जबकि स्लीपर के लिए स्लॉट सुबह 11 बजे खुलता है. हर क्लास के कुछ सीटें तत्काल बुकिंग के लिए आरक्षित होती हैं.


ऐसे जमाएं जुगाड़ 


आप किसी भी ट्रेन पर इसे प्रयास कर सकते हैं जहां भी आप जाना चाहते हैं. मान लीजिए कि आपको ए स्थान से स्थान बी तक यात्रा करनी है. आपने सीट उपलब्धता चेक की, लेकिन कोई खाली सीट नहीं मिली. अब आप स्थान ए से सी या डी के लिए टिकट देख सकते हैं यह काफी संभावना है कि आपको कन्फर्म टिकट मिल जाए. ऐसे आधे-आधे में बांट कर टिकट बुक कर सकते हैं. 


सिर्फ इतने देर नहीं कर सकते बुक


अगर आप अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप केवल 11.45 से 12.20 के बीच ही नहीं बुक कर सकते हैं, बाकी समय में बुक कर सकते हैं. इसी समय, टिकट बुक करते समय इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें : पटना जाना हो या फिर बनारस, वर्धमान, लुधियाना... होली पर चलेंगी यहां के लिए स्पेशल ट्रेनें! ये रही लिस्ट