अगत्ती द्वीपअगत्ती एक खूबसूरत द्वीप है लक्षद्वीप में. इस द्वीप का समुद्र बहुत सुंदर है. पानी इतना साफ है कि नीला दिखता है. किनारे पर सफेद रेत है जो बहुत सुंदर लगती है. यहां आप मजेदार चीजें कर सकते हैं. अगर आप तैरना जानते हैं, तो पानी के अंदर जाकर रंग-बिरंगी मछलियां देख सकते हैं. इसे स्नॉर्कलिंग कहते हैं. अगर आप साहसी हैं, तो गहरे पानी में जाकर स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं. यह बहुत मज़ेदार होता है.
Lakshadweep Travel Tips : लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं? तो इन पांच जगहों को जरूर देखें, विदेश भी लगेगा फीका
चांदनी कुमारी | 05 Jul 2024 06:23 AM (IST)
लक्षद्वीप में कुछ ऐसी जगहें हैं जो इतनी खूबसूरत हैं कि आपको लगेगा जैसे आप किसी विदेशी जगह पर आ गए हैं. आइए जानते हैं उन पांच जगहों के बारे में..
Lakshadweep travel