Travel Tips : 'सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल जिंदगानी फिर कहां, जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहां' मुहम्मद इकबाल की ये लाइन बताने के लिए काफी है कि घूमना क्यों बेहद जरूरी है. गर्मी की छुट्टियों में कई लोग कहीं न कहीं जाने का प्लान करते हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो ट्रैवल करने के लिए इंस्पायर (Bollywood Films Based On Travelling) करती हैं. इन फिल्मों का नाम सुनते ही आपका मन भी घूमने का कर जाएगा. खुद देख लीजिए लिस्ट...

 

​जब हैरी मेट सेजल (2017)

इम्तियाज अली की इस फिल्म में दर्शकों को ट्रैवल गोल्स मिले हैं. फिल्म में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के रोड ट्रिप ही नहीं कई विदेशी लोकेशन को भी दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान 'हैरी' के रोल में हैं, जो ट्रैवल गाइड का काम करता है.

 

करीब करीब सिंगल (2017)

इरफान खान और एक्ट्रेस पार्वती की जर्नी को बखूबी दिखाया गया है. ऋषिकेश से लेकर बीकानेर और गंगटोक तक की सैर को इस फिल्म में बस, टैक्सी, रोपवे और कार से दिखाया गया है. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान की कई जगहों पर की गई है.

 

तमाशा (2015)

ट्रैवलिंग बेस्ड बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में इम्तियाज अली की एक और फिल्म 'तमाशा' का नाम भी है. इस फिल्म के लीड कैरक्टर्स को कोर्सिका में मिलवाते हैं. जहां के अलग-अलग डेस्टिनेशंस की खूबसूरती को गजब तरीके से दिखाया गया है.

 

हाइवे (2014)

हिमाचल प्रदेश की सांगला वैली से पहलगाम के पास अरु वैली और चंदनवारी तक की खूबसूरती को इस फिल्म में दिखाया गया है. एक तरफ पहाड़ों की नेचुरल ब्यूटी और दूसरी तरफ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब का मैदानी भाग आपको भी घूमने के लिए इंस्पायर करेगा.

 

ये जवानी है दिवानी (2013)

साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दिवानी’ का पहला पार्ट गुलमर्ग की खूबसूरती के बीच देखने को मिलता है. इसके बाद रणबीर कपूर दुनियाभर में कई देशों में जाते हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आप तुरंत ही अपना बैग पैक कर लेंगे और घूमने निकल जाएंगे. फिल्म का दूसरा हिस्सा राजस्थान के रॉयल महलों और स्मारकों से भरा गया है.

 

क्वीन (2013)

इस फिल्म में कंगना रनौत अकेले ही हनीमून पर निकल जाती हैं. वे पेरिस और ऐम्स्टर्डम जाकर सोलो ट्रिप एंजॉय करती हैं. यह फिल्म बताती है कि लाइफ में फन चाहिए तो आप अकेले भी सैर पर निकल सकते हैं.

 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)

इस लिस्ट में 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का नाम भी है. फिल्म में रोड ट्रिप से स्पेन की यात्रा को दिखाया गया है. इसकी सी डाइविंग और फेमस 'ला टोमेटिना' फेस्टिवल आपका दिल जीत लेगी.

 

यह भी पढ़ें