New Year 2024 Holiday List: 5 दिन बाद नए साल का आगाज हो जाएगा. हम सभी नए साल में खूब ढेर सारे प्लान बनाते हैं. कई लोग नए साल में कुछ पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस पर घूमने की प्लानिंग करते हैं. इसके लिए लंबी छुट्टियों की दरकार होती है. इस लिहाज से नया साल 2024 परफेक्ट हो सकता है. अगले साल छुट्टियों (New Year 2024 Holiday List) की लंबी लिस्ट है. इन छुट्टियों में लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है. ऐसे समय आप अपनी फैमिली, पार्टनर या फ्रेंड्स के साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं 2024 में कब-कब लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं...

 

2024 में सबसे ज्यादा छुट्टियां कब

साल 2024 में सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल और अक्तूबर महीने में पड़ रही हैं. अप्रैल माह में तीन सरकारी छुट्टियों के साथ लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. अक्तूबर महीने में भी तीन दिन सरकारी छुट्टी है. वहीं, मार्च और अगस्त में दो-दो सरकारी छुट्टियां हैं. 

 

जनवरी में पड़ रहा लॉन्ग वीकेंड

लॉन्ग वीकेंड की बात करें तो जनवरी 2024 में लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. नए साल की शुरुआत ही वीकेंड से हो रही है. 30 दिसंबर को शनिवार, 31 दिसंबर रविवार है. ऐसे में अगर 1 जनवरी को छुट्टी मिल जाए तो घूमने जा सकते हैं. इसके बाद 13 जनवरी शनिवार लोहड़ी है, 14-15 जनवरी मकर संक्रांति और पोंगल का अवकाश है, ऐसे में घूमने के लिए लंबी छुट्टी निकाल सकते हैं. वहीं, 26 जनवरी शुक्रवार गणतंत्र दिवस, 27-28 जनवरी वीकेंड है तो तीन दिन की छुट्टी में बैक पैक कर सकते हैं.

 

मार्च में लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का मौका

मार्च में होली और गुड फ्राइडे पर छुट्टी है. होली सोमवार 25 मार्च को है और इसके पहले शनिवार-रविवार की छुट्टी है. 8 मार्च शुक्रवार को शिवरात्रि की छुट्टी है, 9 मार्च गुड़ी पड़वा और 10 मार्च रविवार की छुट्टी होने से घूमने का अच्छा समय हो सकता है. लॉन्ग वीकेंड के लिए 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30 और 31 मार्च को वीकेंड पड़ रहा है.

 

मई-जून में छुट्टियां

23 मई गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा, 24 मई शुक्रवार की छुट्टी लेकर, 25-26 मई वीकेंड पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 15 जून शनिवार, 16 जून रविवार और 17 जून सोमवार को बकरीद की छुट्टी भी लॉन्ग वीकेंड दे रही है.

 

अगस्त-सितंबर में छुट्टियां

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष, 16 अगस्त शुक्रवार की छुट्टी लेकर 17-18 अगस्त शनिवार-रविवार की छुट्टी में घूमने निकल सकते हैं. 19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन, 15 से 19 अगस्त तक छुट्टी लेकर घूमने जा सकते हैं. 24-25 अगस्त शनिवार-रविवार, 26 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी है. यानी तीन दिन की छुट्टी में घूमने का प्लान बना सकते हैं. 5 सितंबर गुरुवार ओणम , 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 8 सितंबर को रविवार है. ऐसे में 6 सितंबर को छुट्टी लेकर ट्रिप प्लान करना अच्छा हो सकता है. 14-15 सितंबर को वीकेंड और 16 सितंबर सोमवार को ईद मिलाद उन नबी पर भी अच्छी छुट्टी मिल सकती है.

 

अक्टूबर-नवंबर में छुट्टियां

11 अक्टूबर शुक्रवार महानवमी, 12 अक्तूबर दशहरा, 13 अक्तूबर रविवार की छुट्टी होने पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. 1 नवंबर शुक्रवार दिवाली, 2 नवंबर शनिवार और 3 नवंबर रविवार भाई दूज होने से लंबी छुट्टी मिलेगी. 15 नवंबर शुक्रवार गुरु नानक जयंती, 16 नवंबर शनिवार, 17 नवंबर रविवार होने से लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. इस दौरान घूमने का प्लान बना सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें


 

ये भी पढ़ें