IRCTC Rajasthan Tour Package: पुराना साल जाने में अब कुछ दिन और बचे हैं. नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. साल के आखिरी दिनों और नए साल की शुरुआत में ज्यादातर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में IRCTC आपको एक शानदार ऑफर दे रहा है. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) बेहद ही सस्ता है. इसमें आपको राजस्थान (Rajasthan) की सैर कराई जाएगी. जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर का ट्रिप इस टूर पैकेज में शामिल है. तो चलिए देर ना करते हुए आपको बताते हैं आईआरसीटीसी का यह जबरदस्त टूर पैकेज.

 

24 जनवरी से टूर की शुरुआत

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल है. इसकी शुरुआत भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से ही है. ये टूर पैकेज 24 जनवरी, 2023 से शुरू होगा. आप 10 दिन और 9 रातें राजस्थान के अलग-अलग शहरों में विजिट करेंगे. इस टूर पैकेज के तहत डीलक्स क्लास में सैर कराई जाएगी. फ्लाइट से भी यात्रा आईआरसीटीसी कराएगा. इस पैकेज में आपको राजस्थान की खूबसूरत लोकेशंस विजिट कराई जाएंगी.

 

टूर पैकेज की खास बातें

टूर पैकेज का नाम- Royal Rajasthan Ex Bhopal (WBA054)

इन शहरों की सैर- जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर, रणकपुर, जूनागढ़, बीकानेर और जैसलमेर

टूर का समय- 10 दिन और 9 रात

 

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

अगर आप अकेले टूर पर जा रहे हैं तो इस पैकेज का किराया 57,100 रुपए है. अगर 2 लोग इस टूर पैकेज को लेते हैं तो उन्हें 39,900 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, तीन लोगों के हिसाब से 35,500 रुपए प्रति व्यक्ति को देना पड़ेगा. इस एयर टूर पैकेज के लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें