IRCTC South India Tour Package: साउथ इंडिया में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. अगर आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC के खास टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस टूर पैकेज (IRCTC South India Tour Packages) में 9 रात और 10 दिन का सफर है. इस दौरान आपको तिरुपति, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी की सैर कराई जाएगी. प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज काफी सस्ता है. इनमें आपको गाइड की सुविधा भी मिलेगी. तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में..

11 मार्च से यात्रा की शुरुआत


IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत इसी महीने की 11 तारीख से हो रही है. इस दौरान आपको 9 रात और 10 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर की शुरुआत राजस्थान के सीकर से होगी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से आपको सफर कराया जाएगा. अगर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग करते हैं तो सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा स्टेशन से बोर्डिंग कर सकते हैं. मतलब सस्ते में दक्षिण भारत की फेमस जगहों की सैर कर सकते हैं. सफर के दौरान IRCTC की तरफ से यात्रियों की कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

क्या-क्या सुविधाएं 


IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको रहने और खाने की व्यवस्था मिलेगी. इस टूर पैकेज के जरिए श्रद्धालुओं को तिरुपति मंदिर के दर्शन कराया जाएगा और रामेश्वरम में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे. अगर आप इस टूर पैकेज को चुनना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. किराया और टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको वेबसाइट पर ही मिलि जाएगी. बता दें कि आईआरसीटीसी समय-समय पर कई टूर पैकेज लेकर आता है. जो काफी किफायती कीमत में सुविधाओं वाला होता है. इसमें कई जगहों की सैर कराई जाती है.

 

यह भी पढ़ें