Delhi Visit : फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में लोग अपनी छुट्टियों को भरपूर एंजॉय करना चाहते हैं. कुछ लोग तो ऐसे में बाहर जाने की योजना बनाते हैं तो कुछ लोगों को घर पर ही रहकर अपनी तरह से एंजॉय करना पसंद होता है. ऐसे में कुछ लोग दूर किसी खूबसूरत जगह की सेर करना पसंद करते हैं तो कुछ घर के आसपास में ही रहकर छुट्टियों का लुत्फ लेना चाहते हैं. अगर आप किसी छोटे वेकेशन जाना चाहते हैं या वन डे ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली की इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं. पुरानी दिल्ली अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. आज हम आपको पुरानी दिल्ली की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे है.
 
चांदनी चौंक
इतिहास की माने तो चांदनी चौक (Chandani Chouk) मुगलकाल से ही बेहद लोकप्रिय रहा है. पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पीछे चांदनी चौक है. यहां आप जी भरके शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही यहां खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए भी बहुत कुछ खास है. चांदनी चौक की परांठे वाली गली के बारे में तो आपने सुना ही होगा. 
 
लाल किला
लाला किला अपनी एक अलग पहचान रखता है. कहा भी जाता है कि आप दिल्ली में हों और लाल किला नहीं देखा तो क्या देखा. यहां की सुबह बेहद खूबसूरत होती है. यह वक्त लाल किला घूमने के लिए सबसे सही माना जाता है. इस समय यहां भीड़ और गर्मी दोनों ही कम रहती है.
 
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र स्थान माना जाता है. यहां से पुरानी दिल्ली का दीदार किया जा सकता है. दिल्ली का प्रसिद्ध मीना बाजार इसके पास ही लगता है. 
 
दरियागंज 
किताबों के शौकीनों के लिए हैं खास है दरियागंज.
जामा मस्जिद के आगे ही दरियागंज है. आपको बता दें कि दरियागंज में दिल्ली का सबसे बड़ा किताब बाजार लगता है. अगर आप भी किताबों से प्यार करते हैं तो दरियागंज जाना न भूलें.  
 
करीम होटल
करीम होटल का खाना बहुत ही मशहूर है. यहां आने वाले लोगों मुगलकालीन स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे चिकन बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, कबाब, तंदूरी चिकन का स्वाद चखने को मिलता है. रविवार को बड़ी तादात में लोग पुरानी दिल्ली घूमने आते हैं.
 
शीश गंज साहिब गुरुद्वारा
 शीश गंज साहिब गुरुद्वारा दिल्ली के प्रमुख गुरुद्वारों में से एक है. यह गुरुद्वारा बहुत ही खूबसूरत है. साथ ही यहां आप लंगर भी ग्रहण कर सकते हैं. यहां रोजाना लंगर की व्यवस्था की जाती है. 
 
जैन मंदिर
जैन मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यहां श्री दिगंबर जैन की प्रतिमा विराजमान है. लाल किला के सामने मौजूद है. इसे लाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. जैन धर्म के अनुयायी समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में यहां दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.
 
ये भी पढ़ें