अगर आप भी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो आप कश्मीर जा सकते हैं, कश्मीर का नजारा इस समय किसी जन्नत से कम नहीं है. लगातार तीन दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद कश्मीर का नजारा स्वर्ग सा लग रहा है. 


लोग इस अद्भुत दृश्य की एक झलक पाने के लिए हफ्तों तक वहां रुककर वहां का आनंद लेना पसंद कर रहे हैं. इन दिनों एक बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी पहुंच रहे हैं ताकि वे हिमपट्टी का आनंद ले सकें. आइए जानते हैं विस्तार से कि कश्मीर घूमने में आपको लगभग कितना खर्च आएगा. अगर आप केवल कुछ दिनों के लिए यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो आपको गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी जगहें जा सकते हैं.


ठहरने का कितना आएगा खर्च


यहां ठहरने के लिए हाउसबोट, होमस्टे और अन्य ऐसी जगहों पर रात्रि की कीमत आपको 1000 रुपये प्रति रात पड़ेगी, लेकिन आपको ऑनलाइन पहले ही टिकटें बुक करनी चाहिए, क्योंकि इस सीजन के दौरान यहां होटल महंगे हो जाते हैं.


कश्मीरी भोजन


कश्मीर की यात्रा के दौरान बेशक, कश्मीरी भोजन आपके दिल को जीत लेगा. यहाँ कुछ प्रसिद्ध व्यंजन हैं जो आप आसानी से खा सकते हैं. रोगन जोश, मोदुर पुलाव, कश्मीरी पुलाव, कश्मीरी वजवान, कहवा और कई और व्यंजन हैं. आपके भोजन पर प्रतिदिन 300 से 500 रुपये खर्च होंगे. 


ट्रेन की टिकट


अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो आपको स्लीपर क्लास का टिकट केवल 300 से 400 रुपये में मिलेगी. अगर आप एसी कोच से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 2000 से 3000 रुपये देने होंगे.


फ्लाइट की टिकट


जनवरी महीने के दौरान यहां उड़ानें काफी महंगी हो जाती हैं. इसकी कीमत 8000 रुपये तक जा सकती है. लेकिन आप पहले बुकिंग करेंगे तो इसे 5000 रुपये में पा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : IRCTC लाया दमदार टूर पैकेज, बेहद सस्ते में होगें तिरुपति बालाजी के दर्शन