सिक्किम, जो अपने पहाड़ों और सुंदर नजारों के लिए मशहूर है, ने 2024 के पहले तीन महीनों में बहुत सारे पर्यटकों का स्वागत किया. इस साल तकरीबन 2,90,401 लोग यहां घूमने आए, जिसमें 256,537 भारतीय और 30,864 विदेशी पर्यटक शामिल थे. 


जाने यहां क्या एक्टिविटी कर सकते हैं
सिक्किम की खासियत इसकी प्राकृतिक सुंदरता है. यहां के पहाड़, हरी-भरी घाटियां और साफ नदियां लोगों को बहुत भाती हैं. यहां आकर लोग ट्रैकिंग कर सकते हैं, पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं, या पैराग्लाइडिंग जैसे मजेदार एक्टिविटी कर सकते हैं. सिक्किम में बहुत सारी अलग-अलग संस्कृतियां भी हैं. यहां के लोग अलग-अलग तरह के त्योहार मनाते हैं और अलग-अलग तरह के खाने बनाते हैं, जो यात्रियों को नई चीजें सीखने का मौका देते हैं. 


गंगटोक की खासियात जानें 
गंगटोक, जो सिक्किम की राजधानी है, एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां का माहौल बहुत सुखद और शांत होता है. गंगटोक के बाजार में घूमना और अलग-अलग चीजें खरीदना लोगों को बहुत भाता है. यहां की सड़कें और दुकानें हमेशा रौनक से भरी रहती हैं. इसके अलावा, यहां के मठ और मंदिर भी बहुत सुंदर देखने को मिलते हैं. ये धार्मिक स्थल न केवल खूबसूरती से भरे होते हैं बल्कि लोगों को आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करते हैं. 


सिक्किम का मौसम 
सिक्किम का मौसम बहुत सुहावना होता है.गर्मियों में यहां ठंडी हवा चलती है, जिससे गर्मी से अच्छी राहत मिलती है. सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है, जो सिक्किम को और भी ज्यादा सुंदर बना देती है. इससे यह जगह हर मौसम में खास और आकर्षक लगती है. लोग यहाँ के मौसम का आनंद लेने आते हैं, और साल भर यहां का नजारा देखने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं.


साल के अंत 1.2 मिलियन पर्यटक
इन सभी खूबियों की वजह से, सिक्किम में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अगर यही रफ्तार जारी रही, तो साल के अंत तक यहां 1.2 मिलियन पर्यटक पहुंच सकते हैं. सिक्किम अपने मेहमानों को हमेशा खुश कर देता है और उन्हें बहुत सारी यादें देता है. 


ये भी पढ़ें :
जन्नत से कम नहीं है ये जगह, जाने का बनाएं प्लान, भगवान राम से जुड़ा है इतिहास