भारत में अबतक पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक कई प्रधानमंत्री बन चुके हैं. आपने इन सभी के बारे में पढ़ा और सुना तो जरूर होगा. कैसा हो, अगर आपको इनसे रुबरु होकर बात करने का मौका मिल जाए. आप भी चौक गए न, दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय अब आपको दे रहा है ये शानदार मौका कि आप भी पूर्व प्रधानमंत्रियों से सवाल जवाब कर सकते हैं. अब आपके और पीएम के बीच बस कुछ ही कदमों का फैसला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे एक छोटी सी टिकट आपको पूर्व पीएम से मिला सकती है.

Continues below advertisement

कहां है प्रधानमंत्री संग्रहालय प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में स्थित है. यह वो इमारत है जो पूर्व में रहे सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी देती है. 22 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. यहां पर मौजूद यूनिक कलाकृति, मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन और पर्सनल सामानों के जरिए पूर्व में रहें सभी प्रधानमंत्रियों की कहानी को लोगों तक पहुंचाना इसे बेहद खास बनाता है. इस संग्रहालय में इतिहास को एक बेहद खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित करने की कला है.

कैसे कर सकते हैं पूर्व पीएम से सवाल-जवाब

Continues below advertisement

टेक्नोलॉजी के विकास को सच साबित करते इस अनोखे उदाहरण ने लोगों का दिल भी जीत लिया है. दरअसल, पीएम संग्रहालय में अब एक नया फीचर आया है, जिसके जरिए आप पूर्व पीएम से सवाल जवाब भी कर सकते हैं. दरअसल, यहां होने वाली इंटरएक्टिव प्रेजेंटेशन में होलोबॉक्स के जरिए महानायकों के 3D वर्जन को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल के लिए भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल के अवतार से आप इंटरेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद अन्य महानायकों के भी अवतार बनाने की तैयारी चल रही है. 

बात करने के लिए लेना होगा टिकट

आपको बता दें कि इस इंटरएक्टिव सेशन में भाग लेने के लिए सिर्फ एक टिकट बुक करनी होगी. हालांकि अभी ये आइडिया प्रोसेस में है इसलिए टिकट की कीमत तय नहीं की गई है. लेकिन इसकी टिकट की कीमत काफी तकरीबन 20-25 रूपये होने का अंदाजा है, जिससे कि सभी इस बेहतरीन चीज का एक्सपीरियंस कर सकें.

इसे भी पढ़े : South India Tourism : साउथ घूमने का है मन लेकिन नहीं बन पा रहा प्लान, 10 तस्वीरों में देखें दक्षिण भारत की खूबसूरत ट्रैवल लोकेशन्स