Travel Ideas : कभी-कभी हम अपनी डेली लाइफ से इतना बोर हो जाते हैं कि दिल करता है कि कहीं घूम आएं ताकि थोड़ा मूड चेंज हो जाए लेकिन ऑफिस के काम और समय की कमी हमारे आधे बने प्लान पर ही पानी फेर देते हैं. अगर आप भी इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में वो कौन सी जगह है जहां आप एक ही दिन में घूमकर अपना मूड रिफ्रेश कर सकते हैं. 


अयोध्या-


राम की नगरी अयोध्या एक ऐसी जगह है जहां आप कभी भी जाएं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे न जाने कितने दिन से यहां आने की तमन्ना थी. अगर आपके पास सिर्फ एक दिन का समय है तो अयोध्या आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. जिस तरह से वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उससे ये साफ है कि ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आपका घर यूपी में ही कहीं है तो अयोध्या के लिए अपना बैग पैक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Travel Tips: क्रिसमस की शाम होगी शानदार, इन तीन जगहों पर Celebrate करने का मजा ही कुछ और है


अस्सी घाट-


बनारस एक खूबसूरत जगह है जहां आप घूमने जा सकते हैं और ये एक ऐसी जगह है जहां आप एक दिन की ट्रिप प्लान कर के भी घूम सकते हैं. बनारस के घाटों में शाम का नज़ारा देखते बनता है. आप अगर शाम को घाट पर बैठेंगे तो आपको इतना सुकून मिलेगा कि कब शाम हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा. यहां की लोकल मार्केट आपका दिल जीत लेगी. एक दिन के ट्रिप के लिए बनारस का अस्सी घाट आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. 


आगरा-


अगर एक दिन का ही समय है आपके पास घूमने के लिए तो आगरा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ताजमहल का दीदार आपका सारा मूड फ्रेश कर देगा. प्यार की इस निशानी का दीदार आपके एक दिन की ट्रिप को शानदार बना देगा. 


ये भी पढ़ें- Travel Advice: मालदीव घूमने का मन है लेकिन पैसे नहीं तो ऐसे करें Trip Plan, बजट से भी कम में घूम आएंगे अपनी Favorite जगह


बड़ा इमामबाड़ा-


अगर आप यूपी में रहते हैं तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इमामबाड़े घूमने जा सकते हैं. छुट्टी के दिन इस ऐतिहासिक जगह पर घूमने का मज़ा ही और है. इस खूबसूरत इमारत का निर्माण 1784 में नवाब आसफ उद दिन ने कराया था जो एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है. ऐसे में अगर आपके पास एक दिन का ही समय है तो आप लखनऊ के लिए गाड़ी निकाल सकते हैं.