अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और कम बजट में किसी अच्छी जगह पर घूमने जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां आप कम पैसों में ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के लोनार सरोवर की.

Continues below advertisement

भारत का सबसे बड़ा उल्कापिंड क्रेटर

जानकारी के मुताबिक यह एक प्राचीन ज्वालामुखी क्रेटर है. यहां पर खारे पानी की झील है, जो एक उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण बनी थी. इस जगह को भारत का सबसे बड़ा उल्कापिंड क्रेटर कहा जाता है. यह झील करीब 50 लाख साल से भी ज्यादा पुरानी है. यही नहीं इस झील का कई पुराणों और वेदों में भी जिक्र किया गया है. 

फोटोज क्लिक करने के लिए व्यू प्वाइंट

अगर आप कम बजट में किसी रहस्यमय जगह का दीदार करना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ पिकनिक के लिए भी आ सकते हैं. इस झील के पास एक छोटा सा मंदिर है, जो सरोवर के एकदम किनारे पर बना हुआ है. इस मंदिर से आप पूरे सरोवर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इस झील के आसपास कई सारे व्यू प्वाइंट है, जहां पर आप फोटोज क्लिक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

लोनावला खंडाला एक परफेक्ट जगह

यह पॉइंट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन माने गए हैं. इस सरोवर के आसपास आपको ज्वालामुखी चट्टान देखने को मिलेगी, जो उल्कापिंड के टकराने का प्रमाण है. इस सरोवर के आसपास कई गांव है, जहां पर आप कई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप इस जगह के अलावा महाराष्ट्र की कई जगहों पर कम बजट में घूम सकते हैं. अगर आप महाराष्ट्र में 5 से 6 दिन का टूर करने के लिए जाते हैं, तो लोनावला खंडाला एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. यह मुंबई और पुणे के पास बनी एक खूबसूरत जगह है.

पंचगनी और त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

इसके अलावा आप पंचगनी जा सकते हैं. यहां आप घने जंगलों के बीच एक सुंदर हिल स्टेशन का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप सावन के महीने में महाराष्ट्र जाते हैं, तो यहां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मौजूद है. जहां आप दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के पास में शिरडी धाम है, जहां पर बाबा साईं नाथ का खूबसूरत मंदिर है.

दौलताबाद का किला

आप महाराष्ट्र में नागपुर जा सकते हैं. इन सभी के अलावा अगर आप पशु, पक्षी प्रेमी है, तो मुंबई के पास स्थित पिकनिक और वॉकिंग के लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान परफेक्ट माना गया है. आप बच्चों के साथ यहां जा सकते हैं. अगर आप ऐतिहासिक चीजों को देखना पसंद करते हैं, तो महाराष्ट्र में दौलताबाद का किला है, जहां आप परिवार वालों के साथ जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Package: जगन्नाथ पुरी जाने का सपना अब होगा पूरा, IRCTC लेकर आया है ये खास पैकेज