महाराष्ट्र का एक पवित्र स्थान शिरडी है. हजारों लोग साई बाबा को दर्शन करने के लिए इस स्थान पर हर साल आते हैं. यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि यहाँ भारत के अलावा अन्य देशों से भी लोग बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप साई बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC ने एक शानदार यात्रा पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप आराम से बाबा का दर्शन कर पाएंगे.


कहां-कहां घूम सकते हैं आप


इस यात्रा पैकेज की शुरुआत की जाने वाली तिथि 1 मार्च 2024 है. इस पैकेज में बासर, हैदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, और सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. आप यहां तीन रात और चार दिन बिताएंगे. आप बसर, कचेगुडा, कामारेड्डी, मेडचल, मल्काजगिरी, निज़माबाद से ट्रेन में बैठ सकते हैं.


कितनी होगी टिकट


इस यात्रा पैकेज के हिस्से के रूप में आपको होटल आवास, भोजन मिलेगा. इस पैकेज के साथ यदि आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो तीन एसी कोच के लिए आपको Rs 8540 देना होगा. अकेले स्लीपर कोच में ट्रैवल करते हैं तो 6860 रुपये देना होगा. तीन एसी कोच में दो यात्री के लिए यात्रा करने की लागत प्रत्येक व्यक्ति के लिए Rs 7180 है. वहीं स्लीपर कोच में ट्रैवल करते हैं तो 5500 रुपये देना होगा. 


ऐसे करवा सकते हैं बुकिंग 


IRCTC ने इस यात्रा पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर आप शिरडी के सुंदर दृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के इस शानदार यात्रा पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. आप इस यात्रा पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिसेस के माध्यम से भी की जा सकती है. पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया जगन्नाथ पुरी जाने का सबसे सस्ता पैकेज, 20 हजार भी नहीं होगें खर्च