New Year Trip: दिसंबर शुरू होते ही हर किसी के न्यू ईयर का प्लान बनना शुरू हो गया होगा. जैसे ही महीने की आखिरी तारीख आती है सबकी जुबां पर एक ही सवाल होता है, न्यू ईयर का क्या प्लान है?  लेकिन प्लानिंग बनाते बनाते कब समय नजदीक आ जाता है पता भी नहीं चलता और प्लान पूरी तरह बने बिना ही कैंसिल हो जाता है. पर अगर हम आपसे कहें कि इस बार आप अपना न्यू ईयर  गोवा में मना सकते हैं वो भी अपने बजट में तो यकीनन आप खुशी से उछल पड़ेंगे. तो बस जल्दी से दोस्तों के साथ गोवा का प्लान बनाइए और आईआरसीटीसी (IRCTC) के सस्ते पैकेज का लाभ उठाइए. सबसे अच्छी बात यह है कि इस पैकेज का किराया भी आप EMI के जरिए भर सकते हैं. 


इस टूर पैकेज में फ्लाइट से गोवा घूम सकते हैं टूरिस्ट


IRCTC के इस टूर पैकेज से टूरिस्ट फ्लाइट के जरिए गोवा घूम पाएंगे. न्यू ईयर के इस बजट फ्रेंडली टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. IRCTC के दूसरे टूर पैकेज की तरह इसमें भी टूरिस्ट के रहने और खाने की भी सुविधा फ्री में दी जाएगी. इस पैकेज में सैलानियों के थ्री स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी दी जाएगी और ब्रेकफास्ट और लंच दिया जाएगा.


गोवा में सैलानियों को यहां यहां घुमाया जाएगा


आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में सैलानियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा. यात्रियों को एसी वाहन के जरिए घुमाने की व्यवस्था की जाएगी. इस टूर पैकेज के जरिये टूरिस्ट दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच एवं स्नो पार्क घूम पाएंगे. इस पैकेज का समय 10 दिसंबर है.


ट्रिप में ये सुविधाएं हैं शामिल


फ्लाइट टिकट (लखनऊ-गोवा-लखनऊ
गोवा में 3 नाइट स्टे
नाश्ता और रात का खाना
शेयरिंग के बेस्ड पर 30 सीटर एसी वाहन में यात्रा
ट्रैवल इंश्योरेंस


एफोर्डेबल है ये IRCTC का टूर पैकेज


IRCTC के 3 रात 4 दिन के टूर पैकेज में तीन पैसेंजर्स के साथ ट्रैवल करने पर आपको पर पर्सन 28 हज़ार 40 रुपए देने पड़ेंगे. दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28 हज़ार 510 रुपए और अकेले ट्रैवल करने पर 34 हज़ार 380 रुपए देने होंगे. इस पैकेज की सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस ट्रिप का पेमेंट ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं. टूर पैकेज को अच्छे से जानने और बुक करने के लिए यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.