IRCTC अंडमान पैकेज: देश में घूमने के लिए कई विकल्प हैं. अंडमान देश की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां देश के ही नहीं, विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. अगर इस महीने अंडमान जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत खुश कर देने वाली है. IRCTC ने एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको अंडमान के कई सुंदर स्थानों की यात्रा करने का मौका मिलेगा.

इस IRCTC एयर टूर पैकेज का नाम JAIPUR TO ANDAMAN TOUR PACKAGE (NJA12) है. यह एयर टूर पैकेज 5 रातें और 6 दिनों के लिए है. इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत इस महीने के 15 तारीख को राजस्थान की राजधानी जयपुर से होगी. यात्रा का मोड उड़ान मोड़ होगा, जिसमें जयपुर से पोर्ट ब्लेयर की ओर की यात्रा इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट से की जाएगी.

पोर्ट ब्लेयर में बिताएंगे 3 दिन

IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर को देखने का अवसर मिलेगा. इस पैकेज में आप 1 रात हैवलॉक, 1 रात नील और 3 रात पोर्ट ब्लेयर में रहेंगे. इस पैकेज में आपको एक तीन स्टार होटल के एसी कमरे में रहने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, इस पैकेज में आपको एसी 15 सीटर टेम्पो ट्रैवलर में घुमाया जाएगा. भोजन योजना की बात करें, तो इस पैकेज में आपको 5 रात्रियां का नाश्ते और 5 रात्रियां का भोजन मिलेगा. इस पैकेज की कीमत में जीएसटी भी शामिल है.

कितना आएगा खर्च

इस एयर टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो, एकल बुकिंग पर आपको 72,750 रुपये खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग में 56,310 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में 51,615 रुपये का खर्च होगा. इसके अलावा, 5 वर्ष से 11 वर्ष के बीच के बच्चे के लिए एक बिस्तर खरीदने के लिए 47,905 रुपये और बिना बिस्तर के बच्चे के लिए 44,505 रुपये खर्च करना होगा. अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग करने का सोच रहे हैं, तो आप इसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Happy Teddy Day 2024 Wishes: टेडी डे पर अपनी पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विश, टेडी जैसे रखेगी पास