गर्मी के मौसम में जब चारों ओर गर्मी का प्रकोप होता है, तो हर किसी का मन करता है कि काश कहीं ठंडी और बर्फीली जगह पर जा सकें. ऐसे में बहुत से लोग पहाड़ों का रुख करते हैं जहां गर्मी से राहत मिल सके. पहाड़ों पर इस समय थोड़ी भीड़ होती है क्योंकि सभी गर्मी से बचने के लिए वहां जाते हैं. मई और जून के महीने में, जब नीचे के इलाकों में तापमान बढ़ जाता है, पहाड़ों पर कई जगहों पर बर्फ देखने को मिल जाती है.


आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप गर्मी में भी ठंडे मौसम और बर्फ का मजा ले सकते हैं. अगर आप इस गर्मी में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं. 


रोहतांग
रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश रोहतांग पास मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित है और यहां आपको बर्फ के नजारे देखने को मिलेंगे. यहां की ठंड ऐसी है कि आपको गर्म कपड़े पहनने पड़ेंगे. यह जगह कई फिल्मों की शूटिंग का भी स्थल रही है. 


स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश 
स्पीति घाटी में जाकर आप बर्फ के साथ ही पुराने बौद्ध मठ और खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं. यह जगह बहुत ऊंचाई पर है, जिसकी वजह से यहां की हवा ठंडी रहती है. इस ठंडी हवा से गर्मी के मौसम में भी आपको ठंडक का अहसास होता है. यहां का मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है. अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और कुछ शांत और सुंदर जगह देखना चाहते हैं, तो स्पीति घाटी आपके लिए बेहतरीन  ऑप्शन है. 


लेह लद्दाख
लेह लद्दाख में गर्मियों का मौसम बहुत ही खास होता है. यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढकी रहती हैं और मौसम इतना ठंडा और सुहावना होता है कि आप बिना किसी परेशानी के घंटों बाहर टहल सकते हैं. यहां की ठंडी हवाएं और खूबसूरत नजारे आपको गर्मी की गर्मी से बचाते हैं और आपको ताजगी का अहसास दिलाते हैं. लेह लद्दाख घूमने के लिए गर्मियों में एक बेहतरीन जगह है, जहां आप प्रकृति की गोद में शांति और खुशी का अनुभव कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए