Foreign Trip: यूरोप घूमना ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है. कई लोगों का तो यूरोप घूमना सपना होता है लेकिन यह सपना बहुत मंहगा है जो चाहकर भी पूरा नहीं हो पाता. यहां जाने के लिए लोग लंबे समय तक सेविंग करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूरोप में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां आप कम पैसों में ट्रैवल कर सकते हैं. यहां आप 1 लाख रुपये में आराम से 4 से 5 दिन गुज़ार सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको उन देशों की सैर पर ले चलते हैं.

 

1. स्लोवाकिया

स्लोवाकिया यूरोप के सुंदर देशों में से एक है जहां आप कम बजट में ट्रैवल कर सकते हैं. यहां आपको प्रकृति के बहुत से सुंदर नजारें देखने को मिल जाऐंगे. इस देश की खास बात यह है कि यहां का खाना और ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता है. यहां पर आराम से आप 1 लाख रुपये के अंदर ट्रैवल कर सकते हैं.

 

2. रोमानिया

रोमानिया का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह देश अपनी पुरानी मोनेस्ट्री और पत्थर के बने चर्च के लिए फेमस है. यहां पर आपको खूबसूरत लैंडस्केप के नज़ारे मिल जाऐंगे.रोमानिया में खाना औऱ रहना सस्ता हैं.

 

3. पुर्तगाल

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो का देश पुर्तगाल अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता हैं. यहां पर आप 1 लाख रुपये के अंदर  घूम सकते हैं. यहां पर खाना रहना बहुत सस्ता है . इतना सस्ता हैं कि आपको यहां बेहद सस्ते रूम मिल जाऐंगे.

 

4. हंगरी

हंगरी देश को वास्तुकला का खजाना कहा जाता है. यह देश लोगों के लिए उनका ड्रीम लोकोशन है. खूबसूरत दृश्यों के कारण यह देश फिल्मों की शूटिंग का प्राइम लोकेशन हैं .यहां पर आप मात्र 3000 से 4000 रुपये  में स्टे कर सकते हैं.

 

5. चेक रिपब्लिक

प्राग उन यूरोपीय शहरों में से एक है जो बहुत से लोग घूमना चाहते हैं लेकिन लोगों को लगता है कि यहां जाने के लिए उन्हें बहुत से पैसे खर्च करने होंगे. चेक रिपब्लिक काफी सस्ता देश है जहां रहने के लिए आपको 1500 रुपये से 2500 रुपये लगेंगे.

 

ये भी पढें-