South Indian Temple Tour Package: अगर आप भी इस बार साउथ इंडिया के फेमस मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप साउथ के अधिकतर फेमस मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.आइए आपको टूर पैकेज के बारे में पूरी विस्तार में जानकारी दें.


टूर पैकेज का नाम
इस टूर पैकेज का नाम साउथ इंडिया टेम्पल ट्रेल एक्स कोलकाता है. यह पैकेज देखो अपना देश के तहत शुरू किया गया है.


जानें पैकेज में कौन कौन से मंदिर हांगे कवर
साउथ इंडिया टेंपल ट्रेल एक्स कोलकाता नामक इस टूर पैकेज में साउथ इंडिया के लगभग सभी फेमस मंदिर शामिल हैं. आप कन्याकुमारी मंदिर के अलावा रामेश्वरम मंदिर को घूमने जा सकते हैं. इनके अलावा आप त्रिवेंद्रम और तिरुपति के अलावा पुदुचेरी के धार्मिक स्थलों को भी कवर कर सकते हैं.


टूर पैकेज की शुरुआत कहां से होगी और कौन कौन सी मिलेगी सुविधा 
इस टूर की शुरुआत कोलकाता से होगी. कोलकाता से 21.12.2022 को फ्लाइट होगी. वहीं रिटर्न आप 27.12.2022 होंगे. वहीं सुविधा की बात करे तो टूर पैकेज में खाने पीने, ठहरने के अलावा आपको घूमने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी.


 






कितना आएगा टूर पैकेज का कोस्ट
अगर आप कोस्ट की टेंशन ले रहे हैं कि फ्लाइट से आना जाना, खाने पीने का सरा इंतजाम, ठहरने की व्यवस्था और घूमने के लिए ट्रांसपोर्ट प्रोवाइडेड है तो कोस्ट ज्यादा होगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जी हां, 6 रात और 7 दिन वाले इस पैकेज में आपको सभी सुविधा मिलेगी और इसका कोस्ट एक व्यक्ति का आपको आएगा 59,500 रुपए, वहीं दो व्यक्ति के घूमने का कोस्ट आएगा 47,300 रुपए और वहीं अगर तीन लोग एक साथ घूमने जाएंगे तो उनका खर्चा आएगा 45,800 रुपए.


ये भी पढ़ें- Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश


Cornflakes Ladoo Recipe: कभी खाए हैं कॉर्नफ्लेक्स के लड्डू? बेहद ही कम सामान से तैयार हो जाएगी ये हेल्दी रेसिपी